क्या गुजरात के नानू भाई की 'आयुष्मान कार्ड' ने उनकी जिंदगी बदली?

Click to start listening
क्या गुजरात के नानू भाई की 'आयुष्मान कार्ड' ने उनकी जिंदगी बदली?

सारांश

गुजरात के नानू भाई की कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे 'आयुष्मान भारत' योजना ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार किया। जानें इस योजना के लाभ और इसके प्रभाव को।

Key Takeaways

  • आयुष्मान भारत योजना ने स्वास्थ्य सुरक्षा को नया आयाम दिया है।
  • नानू भाई की कहानी इस योजना के सकारात्मक प्रभाव का उदाहरण है।
  • योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है।
  • यह योजना सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लागू है।
  • प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत ध्यान इस योजना को और भी प्रभावी बनाता है।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, ‘आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’, ने मंगलवार को अपने सातवें वर्ष में प्रवेश किया। इस योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है, जिसने आम जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इनमें से एक हैं, गुजरात के नानू भाई, जिनका आयुष्मान कार्ड

‘मोदी स्टोरी’ ने आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से नानू भाई की जिंदगी में आए सकारात्मक परिवर्तन का एक वीडियो साझा किया।

इस वीडियो में योजना के लाभार्थी नानू भाई, प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए और अपने दोनों घुटनों के ऑपरेशन के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

नानू भाई ने कहा, “मेरे दोनों घुटनों में बहुत दर्द था। मुझे घर में किसी का सहारा लेकर शौचालय तक जाना पड़ता था। मैं रिटायर्ड था और मेरी जिंदगी पेंशन पर निर्भर थी। फिर मुझे आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी मिली और मैंने इसका लाभ उठाया। यह योजना सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लागू है, जिसके चलते मैंने सफल ऑपरेशन करवाया।”

‘मोदी स्टोरी’ ने नानू भाई के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, ‘आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’, 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। इस योजना के तहत आज करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। यह सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी उपलब्ध है।”

पोस्ट में बताया गया, “इस योजना का एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं, गुजरात के दाहोद के नानू भाई। घुटनों में गंभीर दर्द के कारण वह बिना सहारे चल नहीं पाते थे। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में घुटनों का ऑपरेशन करवाया। इस दौरान उन्हें न तो सर्जरी का खर्च देना पड़ा, न दवाइयों का, और यहां तक कि 300 रुपये के ऑटो किराए की भी प्रतिपूर्ति इस योजना के तहत मिली।”

‘मोदी स्टोरी’ ने नानू भाई के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दाहोद के कार्यक्रम में जब उनसे मिले, तो मंच के पीछे आधे घंटे तक व्यक्तिगत रूप से उनका हालचाल पूछा। पीएम मोदी ने यह तक याद रखा कि नानू भाई का घुटनों का ऑपरेशन हुआ है और स्नेहपूर्वक कहा कि “अब वजन कम करो, तभी ऑपरेशन का पूरा लाभ मिलेगा।”

पोस्ट में आगे बताया गया, “नानू भाई भावुक होकर कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने उस दिन मुझे ऐसे समझाया, जैसे मेरी मां समझाया करती थीं। आयुष्मान भारत केवल बीमा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”

Point of View

बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है।
NationPress
24/12/2025

Frequently Asked Questions

आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जो 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है।
इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?
लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा, जिससे वे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकें।
Nation Press