क्या डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना खतरनाक है? एंटीबायोटिक्स किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं
Key Takeaways
- दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।
- एंटीबायोटिक्स केवल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए हैं।
- गलत इस्तेमाल से किडनी को नुकसान हो सकता है।
- घरेलू उपाय बेहतर और सुरक्षित हो सकते हैं।
- स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सही जानकारी आवश्यक है।
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अक्सर बीमार पड़ने पर लोग दवा लेना शुरू कर देते हैं। थोड़ी खांसी, हल्का बुखार या सर्दी-जुकाम होते ही लोग सीधे मेडिकल स्टोर पर जाकर एंटीबायोटिक्स खरीद लेते हैं, लेकिन यह आदत हमारी किडनी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। किडनी रोग विशेषज्ञों का मानना है कि ये एंटीबायोटिक्स केवल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज के लिए बनाई गई दवाएं हैं, न कि हर छोटी बीमारी के लिए।
इनका सेवन किडनी पर गंभीर असर डाल सकता है और कई बार यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
एंटीबायोटिक्स का सबसे बड़ा खतरा यह है कि कई लोग इसे वायरल इंफेक्शन या सर्दी-जुकाम जैसे मामूली मामलों में भी इस्तेमाल कर लेते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि वायरल इंफेक्शन में हमारा शरीर स्वयं ही 3 से 5 दिन में वायरस से लड़कर ठीक हो जाता है। इस तरह, बिना जरूरत एंटीबायोटिक्स लेने से न केवल दवा बेअसर हो सकती है, बल्कि किडनी और शरीर की अन्य प्रणालियों पर गंभीर असर पड़ सकता है।
एंटीबायोटिक्स केवल तब ली जानी चाहिए जब डॉक्टर इसे आवश्यक मानें। खुद से दवा लेना, चाहे कितनी भी मामूली बीमारी हो, सही नहीं है। बार-बार बिना जरूरत एंटीबायोटिक्स लेने से शरीर के बैक्टीरिया इनके खिलाफ खुद को ढाल लेते हैं। यही कारण है कि समय के साथ ये दवाएं शरीर पर कोई असर नहीं करतीं। इसके अलावा, किडनी पर दबाव बढ़ता है और लंबे समय में यह गंभीर रोगों का कारण बन सकता है।
केवल किडनी ही नहीं, एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल से एलर्जी, दस्त, पेट की परेशानी और शरीर के अच्छे बैक्टीरिया का खत्म होना जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसका असर हमारी इम्यूनिटी और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल होता है।
वायरल इंफेक्शन और सर्दी-जुकाम के दौरान कुछ घरेलू उपाय एंटीबायोटिक्स से बेहतर और सुरक्षित होते हैं, जैसे गरारे करना, भाप लेना, पर्याप्त पानी पीना और आराम करना। ये तरीके शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करते हैं और किडनी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालते।