क्या अगले हफ्ते बांग्लादेश चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा?
सारांश
Key Takeaways
- चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
- मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है।
- बांग्लादेश में करीब 12.76 करोड़ वोटर हैं।
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, चुनाव आयोग इस हफ्ते किसी भी दिन आम चुनाव और जनमत संग्रह की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
रविवार को ढाका के निर्वचन भवन में चीफ इलेक्शन कमिश्नर एएमएम नासिर उद्दीन की अध्यक्षता में कमीशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बांग्लादेश आम चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
बैठक के बाद इलेक्शन कमिश्नर ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) अबुल फजल एमडी सनाउल्लाह ने मीडिया को बताया, "चुनाव की तारीख इस हफ्ते किसी भी दिन घोषित की जाएगी।"
उन्होंने स्पष्ट किया, "इस हफ्ते का मतलब है दिसंबर का दूसरा हफ्ता, यानी 8-15 दिसंबर।" बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, 13वां संसदीय चुनाव और जुलाई में होने वाले राष्ट्रीय चार्टर (रिफॉर्म चार्टर) पर जनमत संग्रह फरवरी 2026 की शुरुआत में एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।
सनाउल्लाह ने बताया, "कुछ प्रक्रियात्मक कार्य हैं, जिन्हें पहले पूरा करना आवश्यक है। हमारे परंपरागत तरीके के अनुसार, पूरा कमीशन राष्ट्रपति से मिलने वाला है।" उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को बांग्लादेश बेतार और बांग्लादेश टेलीविजन को चीफ इलेक्शन कमिश्नर का बयान रिकॉर्ड करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने आगे बताया, "हमने मतदान के समय को एक घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया है, सुबह आधा घंटा और दोपहर में आधा घंटा। मतदान अब सुबह 7:30 बजे शुरू होगा और शाम 4:30 बजे तक चलेगा। वोटर सूची अंतिम रूप से तैयार हो चुकी है।"
नेशनल चुनाव के लिए सफेद बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा, जबकि जनमत संग्रह के लिए गुलाबी बैलेट पेपर का उपयोग होगा। देश के 300 चुनाव क्षेत्रों में करीब 12.76 करोड़ वोटर हैं। सीईसी नासिर उद्दीन ने हाल ही में कहा है कि चुनाव की तारीख दिसंबर के दूसरे हफ्ते में घोषित की जाएगी।