क्या अमेरिका में शटडाउन का असर भारतीय दूतावास के 'एक्स' अकाउंट पर पड़ा?

सारांश
Key Takeaways
- अमेरिका में शटडाउन के कारण सरकारी कामकाज ठप हो गया है।
- भारतीय दूतावास के 'एक्स' अकाउंट पर असर पड़ा है।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं हो सका।
- डेमोक्रेट्स की स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती को वापस लेने की मांग जारी है।
- एलन मस्क और ट्रंप के बीच जुबानी जंग हुई थी।
नई दिल्ली, १ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका के सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अस्थायी फंडिंग बिल को पारित कराने में असफल रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, अमेरिका में सरकारी कार्यों में ठहराव आ गया है। इस स्थिति का असर अमेरिका में भारतीय दूतावास के एक्स अकाउंट पर भी दिखाई दिया।
भारतीय दूतावास ने एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया, "विनियोजन में कमी के कारण, केवल अत्यावश्यक सुरक्षा और संरक्षा जानकारी को छोड़कर इस एक्स खाते को तब तक नियमित रूप से अद्यतन नहीं किया जाएगा, जब तक कि पूर्ण परिचालन पुनः शुरू नहीं हो जाता।"
ज्ञात हो कि अमेरिका की ट्रंप प्रशासन ने अपनी वापसी के बाद वन बिग ब्यूटीफुल बिल को पारित किया था। अब इस बिल की फंडिंग को लेकर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अस्थायी फंडिंग बिल का प्रस्ताव रखा, जिसे सीनेट में पास नहीं किया जा सका।
डेमोक्रेट्स इस साल की शुरुआत में पारित हुए "बिग ब्यूटीफुल बिल" में स्वास्थ्य सेवा में कटौती को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने डेमोक्रेट्स की मांगों से असहमति जताते हुए २१ नवंबर तक फंडिंग बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति को इस बिल को पास कराने के लिए १०० सदस्यों वाले सीनेट में ६० वोटों की आवश्यकता थी, लेकिन वह केवल ५३ वोट ही जुटा सके। इसके अलावा उनके विरोध में ४५ वोट पड़े।
डेमोक्रेटिक नेताओं ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। मुलाकात के कुछ घंटे बाद, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक एआई-जनरेटेड वीडियो साझा किया, जिसमें सदन के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज और सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर का मजाक उड़ाया गया।
बिल पेश करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की भी धमकी दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "जब आप इसे बंद करते हैं, तो आपको छंटनी करनी पड़ती है, हम बहुत से लोगों को नौकरी से निकाल देंगे।"
गौरतलब है कि 'द बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एक्स के मालिक एलन मस्क आमने-सामने आ गए थे। एलन मस्क ने ट्रंप को दूसरी बार सत्ता में वापसी करने में काफी मदद की थी, लेकिन इस बिल को लेकर दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली।
बात इतनी बढ़ गई कि एलन मस्क ने एपस्टीन फाइल तक का जिक्र कर दिया। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप भी नहीं रूके, उन्होंने मस्क को अमेरिका से बाहर करने की बात कह दी। इस जुबानी जंग के बाद धीरे-धीरे मामला ठंडा पड़ गया।