क्या जापान से चार पांडा चीन वापस आ रहे हैं?

Click to start listening
क्या जापान से चार पांडा चीन वापस आ रहे हैं?

सारांश

क्या आप जानते हैं कि जापान से चार प्यारे पांडा चीन वापस लौट रहे हैं? यह यात्रा एडवेंचर वर्ल्ड से शुरू हुई है, जहां पांडा प्रेमियों ने उन्हें विदाई दी। जानिए उनके नाम और यात्रा की खासियतें।

Key Takeaways

  • चार पांडा की यात्रा जापान से चीन की ओर है।
  • पांडा प्रेमियों ने उन्हें विदाई दी।
  • यह यात्रा सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करती है।

बीजिंग, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। जापान के वाकायामा प्रांत स्थित एडवेंचर वर्ल्ड में रहने वाले चार पांडा 28 जून को पार्क से ट्रांसपोर्ट ट्रक पर रवाना होकर चीन की यात्रा पर निकल पड़े।

इन चार पांडा के नाम ल्यांगपांग, छाईपांग, फंगपांग और चेपांग बताए जा रहे हैं।

जापान के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई पांडा प्रशंसकों ने एडवेंचर वर्ल्ड में आकर उन्हें विदाई दी।

योजना के अनुसार, 28 जून को थोड़ी देर में चार पांडा विशेष विमान से चीन के स्छ्वान प्रांत के छंगतू लौटेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

हमें गर्व है कि भारत के साथ चीन और जापान के बीच इस तरह की सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो रहा है। चार पांडा का वापस जाना एक महत्वपूर्ण घटना है, जो दोस्ती और सहयोग को दर्शाता है।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

चार पांडा के नाम क्या हैं?
चार पांडा के नाम हैं ल्यांगपांग, छाईपांग, फंगपांग, और चेपांग
ये पांडा कब वापस आ रहे हैं?
ये पांडा 28 जून को विशेष विमान से चीन के स्छ्वान प्रांत के छंगतू लौटेंगे।