क्या चीन-संयुक्त अरब अमीरात भुगतान सहयोग परियोजना का शुभारंभ हुआ?

Click to start listening
क्या चीन-संयुक्त अरब अमीरात भुगतान सहयोग परियोजना का शुभारंभ हुआ?

सारांश

चीन और यूएई के बीच भुगतान सहयोग परियोजना के शुभारंभ से दोनों देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम के आपसी जुड़ाव को मजबूती मिलेगी। यह परियोजना क्रॉस-बॉर्डर भुगतान की प्रक्रिया को सरल और तेजी से कर देगी, जिससे व्यापार और व्यक्तिगत लेन-देन में सुविधा होगी।

Key Takeaways

  • चीन और यूएई के बीच नया भुगतान सहयोग
  • फास्ट पेमेंट सिस्टम का आपसी जुड़ाव
  • डुअल-ब्रांड कार्ड का पहला लेन-देन
  • क्रॉस-बॉर्डर भुगतान में सुधार
  • व्यापार और व्यक्तियों के लिए सुविधाजनक लेन-देन

बीजिंग, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी जन बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में चीन-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भुगतान सहयोग परियोजना का उद्घाटन यूएई की राजधानी अबू धाबी में एक भव्य समारोह में किया गया।

इस अवसर पर, दोनों देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम की आपसी एकता, 'यूनियनपे-जयवान' डुअल-ब्रांड कार्ड का पहला लेन-देन और यूएई के मल्टीलेटरल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ब्रिज (जेआईएसआर) परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

दोनों देशों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों ने 'चीन-यूएई क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट इंटरकनेक्टिविटी पर समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, दोनों पक्ष चीन और यूएई के बीच क्रॉस-बॉर्डर भुगतान सहयोग के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करेंगे।

इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम को आपस में जोड़ना है, ताकि व्यवसायों और व्यक्तियों को ऑनलाइन त्वरित क्रॉस-बॉर्डर फंड ट्रांसफर की सुविधा मिल सके। इससे चीन-यूएई क्रॉस-बॉर्डर भुगतान की दक्षता और सेवा के स्तर में सुधार होगा और द्विपक्षीय व्यापार-आर्थिक गतिविधियों तथा लोगों के आवागमन को और अधिक सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

बल्कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संवाद को भी मजबूत करेगा।
NationPress
21/11/2025

Frequently Asked Questions

चीन-संयुक्त अरब अमीरात भुगतान सहयोग परियोजना में क्या शामिल है?
इस परियोजना में फास्ट पेमेंट सिस्टम का आपसी जुड़ाव, डुअल-ब्रांड कार्ड का उपयोग, और क्रॉस-बॉर्डर भुगतान सहयोग को एक नियामक ढांचे में लाना शामिल है।
इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम को जोड़कर त्वरित क्रॉस-बॉर्डर फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करना है।
Nation Press