क्या आईएफएफएम 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला का 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड में मुकाबला होगा?

Click to start listening
क्या आईएफएफएम 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला का 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड में मुकाबला होगा?

सारांश

आईएफएफएम 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर के बीच 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड के लिए प्रतियोगिता चल रही है। जानिए इस फेस्टिवल में और कौन-कौन से नाम हैं जो इस साल की बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में शामिल हैं।

Key Takeaways

  • आईएफएफएम 2025 में नामांकित प्रमुख कलाकारों की सूची में मनोज बाजपेयी और मोहनलाल शामिल हैं।
  • फिल्मों और वेब सीरीज के बेहतरीन कार्यों को सराहा जाएगा।
  • फेस्टिवल में जूरी द्वारा चुने गए विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

मुंबई, 14 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर को 'बेस्ट एक्टर' के लिए नामांकित किया गया है। इन चारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए चुना गया है।

इसी तरह 'बेस्ट फिल्म' की दौड़ में 'होमबाउंड', 'कल्कि 2898 एडी', 'एल2: एम्पुरान', 'महाराज', 'मेयाझगन', 'स्त्री 2', और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को उनकी कहानी, अभिनय, और निर्देशन के आधार पर नामांकित किया गया है।

'बेस्ट एक्टर' (मेल) के अवॉर्ड के लिए अभिषेक बच्चन, आदर्श गौरव, गुगुन किपगेन, ईशान खट्टर, जुनैद खान, मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, विशाल जेठवा जैसे नामों के बीच प्रतिस्पर्धा है। वहीं 'बेस्ट एक्टर' (फीमेल) के लिए अंजलि शिवरामन, भनिता दास, गीता कैलासम, करीना कपूर खान, शामला हमजा, शर्मिला टैगोर, श्रद्धा कपूर और तिलोत्तमा शोम का नाम शामिल है।

इसके अलावा 'बेस्ट डायरेक्टर' अवॉर्ड के लिए जिन नामों को नामांकित किया गया है, उनमें अरण्य सहाय, लक्ष्मीप्रिया देवी, नीरज घेवन, ओनिर, रीमा कागती, रीमा दास, वर्षा भरत और विपिन राधाकृष्णन का नाम शामिल है। ये सभी इस वर्ष कुछ बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ डायरेक्ट कर चुके हैं और अब 'बेस्ट डायरेक्टर' के टाइटल के लिए मुकाबले में हैं।

'बेस्ट वेब सीरीज' कैटेगिरी के लिए, 'ब्लैक वारंट', 'ग्यारह ग्यारह', 'खौफ', 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3', 'मनोरथंगल', 'पाताल लोक सीजन 2', 'थलेवाट्टम पालम', और 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' दावेदार हैं।

आईएफएफएम 2025 फेस्टिवल 14 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित होगा। इस फेस्टिवल में जो अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, उनके विजेताओं को एक विशेष जूरी चुनेगी। इस जूरी में फ़िल्म 'लॉयन' के डायरेक्टर गार्थ डेविस और फ़िल्म प्रोड्यूसर नाडिया टैस शामिल हैं।

वेब सीरीज़ में 'बेस्ट एक्टर्स' (मेल और फीमेल) के दावेदारों की बात करें तो फीमेल में अनन्या पांडे, मोनिका पंवार, निमिषा सजयन, पार्वती थिरुवोथु, रसिका दुग्गल, शबाना आजमी और तिलोत्तमा शोम शामिल हैं। वहीं मेल कलाकारों में अभिषेक कुमार, अली फजल, जयदीप अहलावत, जितेंद्र कुमार, ममूटी, मानव कौल और जहान कपूर शामिल हैं।

इस फेस्टिवल में गुरु दत्त की विरासत का जश्न मनाते हुए उनकी दो हिट फ़िल्में 'प्यासा' और 'कागज के फूल' दिखाई जाएंगी।

Point of View

बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं।
NationPress
25/07/2025

Frequently Asked Questions

आईएफएफएम 2025 कब आयोजित होगा?
आईएफएफएम 2025 फेस्टिवल 14 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित होगा।
बेस्ट एक्टर के लिए किस-किस को नामांकित किया गया है?
मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर को 'बेस्ट एक्टर' के लिए नामांकित किया गया है।
बेस्ट फिल्म की दौड़ में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
'बेस्ट फिल्म' की दौड़ में 'होमबाउंड', 'कल्कि 2898 एडी', 'एल2: एम्पुरान', 'महाराज', 'मेयाझगन', 'स्त्री 2', और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' शामिल हैं।