क्या नववर्ष पर नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं दीं?

Click to start listening
क्या नववर्ष पर नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं दीं?

सारांश

इस नववर्ष पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यहूदियों को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इजरायल हमेशा उनका घर रहेगा। जानिए इस महत्वपूर्ण संदेश में क्या कुछ कहा गया है।

Key Takeaways

  • इजरायल हमेशा यहूदियों का घर रहेगा।
  • यहूदियों के खिलाफ नफरत बढ़ रही है।
  • इजरायली सैनिक देश की रक्षा में खड़े हैं।
  • नए वर्ष की शुभकामनाएं सभी यहूदियों को भेजी गईं।
  • शांति और एकता की आवश्यकता है।

यरूशलम, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। यहूदी नववर्ष 'रोश हशाना' की शुरुआत पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को एक भावनात्मक और आशावादी संदेश भेजा है। उन्होंने सोमवार को एक वीडियो जारी कर यहूदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और यह भरोसा दिलाया कि इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा।

नेतन्याहू ने कहा, "मेरे प्रिय यहूदी भाइयों और बहनों और इजरायल के समर्थकों! मेरी पत्नी और मेरी ओर से और साथ ही इजरायल सरकार की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।"

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यहूदी नववर्ष शुरू हो रहा है, दुनिया के कई हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ नफरत और विरोध बढ़ता जा रहा है। मैं हर यहूदी से कहना चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी हों, आप अकेले नहीं हैं। इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायली सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे देश की रक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमारे बहादुर सैनिकों से कहना चाहता हूं कि आप हमारे देश की ढाल हैं। इजरायल की जनता और पूरी यहूदी दुनिया आपके पीछे खड़ी है। आपकी सेवा को सलाम करती है और आपके परिवारों को गले लगाती है।"

नेतन्याहू ने आगे कहा कि नए वर्ष में इजरायल अपनी सुरक्षा को और मजबूत करेगा। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, "आने वाले साल में हम मिलकर इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे, समाज को संवारेंगे और यहूदी संस्कृति और मूल्यों को आगे ले जाएंगे।"

नेतन्याहू ने यह भी प्रार्थना की कि नए साल में इजरायल अपने सभी बंधकों को सकुशल घर वापस ला सके। साथ ही उन्होंने 'यहूदी आत्मा की अटूट शक्ति' को और मजबूत करने और शांति के दायरे को बढ़ाने की भी कामना की।

अपने वीडियो संदेश के अंत में नेतन्याहू ने कहा, "यरूशलम से मैं दुनियाभर के हर यहूदी परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजता हूं। शाना तोवा।"

Point of View

ऐसे में नेतन्याहू का यह संदेश आश्वासन और एकता का प्रतीक है।
NationPress
22/09/2025

Frequently Asked Questions

नेतन्याहू ने क्या संदेश दिया?
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमेशा यहूदियों का घर रहेगा और वे अकेले नहीं हैं।
नववर्ष पर नेतन्याहू ने क्या कहा?
उन्होंने सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और यहूदी संस्कृति को मजबूत करने का आश्वासन दिया।