क्या अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ बड़ा ब्लैकआउट?

Click to start listening
क्या अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ बड़ा ब्लैकआउट?

सारांश

सैन फ्रांसिस्को में हुए इस बड़े ब्लैकआउट ने न केवल 130,000 घरों की बिजली काट दी बल्कि शहर के व्यापार को भी प्रभावित किया। जानें इसके पीछे की वजह और इस संकट का प्रभाव।

Key Takeaways

  • सैन फ्रांसिस्को में 130,000 घरों की बिजली चली गई।
  • बिजली कटने से व्यापार और मास ट्रांजिट पर असर पड़ा।
  • आग लगने के कारण ही आउटेज हुआ।
  • स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट ने स्थिति को संभाला।
  • बिजली लौटने का कोई निश्चित समय नहीं बताया गया।

सैन फ्रांसिस्को, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका के टेक हब सैन फ्रांसिस्को में शनिवार को एक अंधेरा छा गया। लगभग 130,000 घरों की बिजली चले जाने के कारण शहर में एक बड़ा ब्लैकआउट देखने को मिला। इसका नकारात्मक असर वहां के व्यापार पर भी पड़ा।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी (पीजीएंडई) के सभी ग्राहकों में से लगभग एक तिहाई पर इसका प्रभाव पड़ा। पीजीएंडई की वेबसाइट के अनुसार, पहला आउटेज स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:40 बजे दर्ज किया गया, जिससे लगभग 15,000 रेजिडेंशियल और कमर्शियल कस्टमर्स की बिजली कट गई।

दूसरा आउटेज सुबह करीब 10:10 बजे शुरू हुआ। पीजीएंडई के ऑनलाइन आउटेज मैप से पता चला कि लगभग 25,000 कस्टमर्स पर इसका असर पड़ा। हालांकि, कंपनी ने बाद में इस मैप को अपडेट किया, जिससे यह साफ हुआ कि आउटेज का दायरा बढ़ता जा रहा है।

सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि शनिवार दोपहर शहर में एक पीजीएंडई सबस्टेशन में आग लग गई, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीजीएंडई ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को में 130,000 ग्राहकों पर असर डालने वाले इस आउटेज के संबंध में फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स और शहर के अधिकारियों के साथ कार्य कर रहा है।

रविवार को 5:30 बजे (01:30 जीएमटी) तक, पीजीएंडई के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी शहर के किसी भी हिस्से में बिजली लौटने का अनुमानित समय नहीं बता पा रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली सेवा बाधित होने के कारण कई मास ट्रांजिट स्टेशन भी बंद करने पड़े। इसके अलावा, बिना ड्राइवर की चलने वाली गाड़ियों की सेवा भी रोकनी पड़ी। सैन फ्रांसिस्को बैले का नटक्रैकर शो भी रद्द कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि केवल आग लगने के कारण ही बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई थी, इसकी जांच की जाएगी। वहीं, फायर ब्रिगेड ने लोगों को 8वीं और मिशन स्ट्रीट के आसपास के इलाके से दूर रहने की सलाह दी है।

Point of View

NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

सैन फ्रांसिस्को में ब्लैकआउट क्यों हुआ?
यह ब्लैकआउट एक पीजीएंडई सबस्टेशन में आग लगने के कारण हुआ।
कितने घरों की बिजली गई?
लगभग 130,000 घरों की बिजली चली गई।
इसका व्यापार पर क्या असर पड़ा?
इससे कई व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित हुईं और मास ट्रांजिट स्टेशन भी बंद हो गए।
Nation Press