क्या 60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 आज शुरू हो रहा है?

Click to start listening
क्या 60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 आज शुरू हो रहा है?

सारांश

ग्रेटर नोएडा में आज शुरू हो रहे 60वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 में 110 देशों से खरीदारों की उम्मीद है। यह मेला भारतीय हस्तशिल्प के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

Key Takeaways

  • हस्तशिल्प निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद।
  • विशिष्ट थीम 'प्रगति की लहर' पर आधारित।
  • 3,000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं।
  • 110 देशों से खरीदारों की भागीदारी।
  • विशेषज्ञों द्वारा ज्ञान सत्र आयोजित होंगे।

ग्रेटर नोएडा, 13 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स) द्वारा आयोजित भारत के सबसे प्रमुख व्यापार मेलों में से एक 60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर (ऑटम) 2025 का शानदार उद्घाटन आज सोमवार को होने जा रहा है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, प्रवासी भारतीय एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। फिल्म विकास परिषद, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता तरुण राठी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले में दुनिया के 110 से अधिक देशों से खरीदारों के आने की उम्मीद है। 16 प्रदर्शनी हॉल और 900 स्थायी शोरूम में 3,000 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में होम डेकोर, फर्नीचर, टेक्सटाइल, फैशन जूलरी, बैग्स एवं एक्सेसरीज, लैंप, आउटडोर गार्डन, त्योहारों की सजावट और बेबी प्रोडक्ट्स सहित 16 कैटेगरी में सामान दिखाए जाएंगे।

ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि यह मेला भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए एक विश्वसनीय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस वर्ष की थीम ‘वेव ऑफ प्रोग्रेस यानी प्रगति की लहर’ पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगी। मेले के दौरान खरीदारों और प्रदर्शकों के लिए नॉलेज सेशन, लाइव शिल्प प्रदर्शन, थीम आधारित डिस्प्ले, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और उत्कृष्ट प्रदर्शकों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इसके साथ ही रिटेल, डिजिटलीकरण, विजुअल मर्चेंडाइजिंग और सप्लाई चेन जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इस मेले में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, सऊदी अरब सहित कई देशों की प्रमुख कंपनियाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। वहीं, भारत की ओर से फैबइंडिया, रिलायंस रिटेल, लूलू ग्रुप, पेपरफ्राई, शॉपर्स स्टॉप, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स जैसे बड़े नाम भी शामिल होंगे।

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये (3,918 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुँच गया है। ऐसे में यह मेला निर्यात बढ़ाने और कारीगरों को वैश्विक मंच दिलाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Point of View

बल्कि यह हमारे कारीगरों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें अपने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और यह मेला इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
13/10/2025

Frequently Asked Questions

आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 कब और कहाँ हो रहा है?
यह मेला 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा है।
इस मेले में कितने देश शामिल हो रहे हैं?
इस मेले में 110 से अधिक देशों के खरीदारों की भागीदारी की उम्मीद है।
मेला किस किस श्रेणी के उत्पाद प्रदर्शित करेगा?
यह मेला होम डेकोर, फर्नीचर, टेक्सटाइल, फैशन जूलरी, बैग्स और अन्य उत्पादों की 16 श्रेणियों में प्रदर्शित करेगा।