क्या अखिलेश यादव ने 'नेताजी' की दूरदर्शिता की सराहना की?

Click to start listening
क्या अखिलेश यादव ने 'नेताजी' की दूरदर्शिता की सराहना की?

सारांश

अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 'नेताजी' की दूरदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने युवा विधि स्नातकों की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा और बधाई दी। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को पदक भी प्रदान किए गए।

Key Takeaways

  • नेताजी की दूरदर्शिता का महत्व
  • युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारियां
  • दीक्षांत समारोह में पदक वितरण
  • कानूनी ज्ञान का सदुपयोग
  • सामाजिक न्याय का संकल्प

लखनऊ, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की जो विशाल और दूरदर्शी सोच थी, वह अब स्पष्ट रूप से दिख रही है।

यादव ने विशेष रूप से उन युवा विधि स्नातकों की प्रशंसा की, जिनके विचारों में यह स्पष्ट है कि वे अपने कानूनी ज्ञान का सदुपयोग केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज के उत्थान के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा प्रतिभाएँ नेताजी के दृष्टिकोण को साकार कर रही हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक न्याय के प्रति हमारा बड़ा संकल्प ऐसे युवा प्रतिभाओं के दृढ़ निश्चय और सहयोग से ही पूरा होगा, जिनका ध्यान न्याय के सामाजिक पहलुओं पर है। सभी को बधाई और न्याय के प्रति उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।

ज्ञातव्य है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू) का चौथा दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीए-एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम वन इयर, पीजीडीसीएल, पीजीडीआईपीआर पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए।

एलएलएम वर्ग में हर्षिता यादव ने गोल्ड मेडल, आकृति श्रीवास्तव ने सिल्वर और ऋषभ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं बीए एलएलबी वर्ग में अभ्युदय प्रताप को गोल्ड, साइमा खान को सिल्वर तथा दर्शिका पांडेय को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

बीए एलएलबी ऑनर्स के अंतर्गत विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में लॉ ऑफ टेक्सेशन में स्वर्णायती, क्रिमिनल लॉ में मुस्कान शुक्ला और कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ में दर्शिका पांडेय को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। विशेष पुरस्कारों में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब दर्शिका पांडेय को, ‘बेस्ट मोअरटर ऑफ द ईयर’ का सम्मान अभ्युदय प्रताप को तथा ‘बेस्ट परफॉर्मेंस इन यूपीएससी/स्टेट पब्लिक सर्विस एग्जाम’ का पुरस्कार धीरज दिवाकर को मिला।

इसी प्रकार साइबर लॉ विषय में अमन कुमार ने गोल्ड, संयुक्ता सिंह ने सिल्वर और प्रांजल पांडेय ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में आत्रेय त्रिपाठी को गोल्ड, अक्षिता सिंह को सिल्वर और श्रेया अवस्थी को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया। वहीं मीडिया लॉ में राघव त्रिपाठी ने गोल्ड, इशिका गौतम ने सिल्वर और सान्या गांधी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ाया।

Point of View

NationPress
03/11/2025

Frequently Asked Questions

अखिलेश यादव ने दीक्षांत समारोह में क्या कहा?
अखिलेश यादव ने 'नेताजी' की दूरदर्शिता की सराहना की और युवा विधि स्नातकों के सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण को मान्यता दी।
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कब हुआ?
यह दीक्षांत समारोह 3 नवंबर को आयोजित हुआ।