क्या अखिलेश यादव ने एसआईआर पर सवाल उठाए? यूपी में सर्वे का आंकड़ा आज ही जारी करें

Click to start listening
क्या अखिलेश यादव ने एसआईआर पर सवाल उठाए? यूपी में सर्वे का आंकड़ा आज ही जारी करें

सारांश

अखिलेश यादव ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार से तत्काल आंकड़े जारी करने की मांग की है। क्या सरकार इस मुद्दे पर पारदर्शिता बरतेगी? जानें उनके अन्य गंभीर आरोप और निर्वाचन अधिकारियों की प्रतिक्रिया।

Key Takeaways

  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार से एसआईआर के आंकड़े मांगे।
  • बढ़ते दबाव पर बीएलओ की सुरक्षा की आवश्यकता।
  • अधिकारी ने डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी दी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर दिया।
  • मतदाता सूची में पारदर्शिता महत्वपूर्ण है।

लखनऊ, 5 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एसआईआर प्रक्रिया को लेकर योगी सरकार से सीधे सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कितने प्रतिशत एसआईआर पूरा हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी सरकार को आज ही सार्वजनिक करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने बीएलओ पर बढ़ते दबाव को लेकर गहरी चिंता भी व्यक्त की। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीएलओ पर जानलेवा दबाव तुरंत समाप्त किया जाए और समय के अनुसार अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल और उससे जुड़े लोग इस प्रक्रिया में गुप्त रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं। यादव ने मांग की कि इन गतिविधियों को तुरंत रोका जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी कोशिशें न हों।

इसके साथ ही उन्होंने एक गंभीर आरोप लगाया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) समुदाय के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में इसकी गहन जांच होनी चाहिए और ऐसी कोशिशों को किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एसआईआर को समयबद्ध और गुणात्मक रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 12.69 करोड़ से अधिक (लगभग 82 प्रतिशत) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। साथ ही, 28,491 बूथों पर बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।

उन्होंने राज्य के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि जो नागरिक अभी तक अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध नहीं करा सके हैं, वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दें। रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की समयसीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ की मौतों के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया। तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी टीवीके की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट को बताया गया कि देशभर में अब तक 35-40 बीएलओ की मौतें काम के अत्यधिक दबाव के चलते हो चुकी हैं। याचिकाकर्ता ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की थी।

कोर्ट ने कहा था कि अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाए ताकि कार्य के घंटे कम हो सकें।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि बीमार, असहाय या अत्यधिक दबाव में काम कर रहे कर्मचारियों को केस-टू-केस आधार पर छूट दी जाए और उनकी जगह तुरंत अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।

Point of View

क्योंकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता जरूरी है। यह मुद्दा न केवल यूपी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि चुनावी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन हो।
NationPress
05/12/2025

Frequently Asked Questions

अखिलेश यादव ने किस मुद्दे पर सवाल उठाए?
उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के बारे में सवाल उठाए और योगी सरकार से आंकड़े जारी करने की मांग की।
एसआईआर प्रक्रिया में क्या समस्याएँ हैं?
अखिलेश यादव ने बीएलओ पर बढ़ते दबाव और पीडीए समाज के लोगों के नाम वोटर सूची से हटाने की साजिश का आरोप लगाया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?
नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने बीएलओ की मौतों पर क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाए।
क्या यूपी में एसआईआर की समयसीमा बढ़ाई गई है?
जी हाँ, भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की समयसीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दी है।
Nation Press