क्या अमित शाह ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा?

Click to start listening
क्या अमित शाह ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा?

सारांश

असम में हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर राहुल में थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें पीएम मोदी और जनता से माफी मांगनी चाहिए। उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। जानिए इस विवाद के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • अमित शाह ने राहुल गांधी को माफी मांगने का सुझाव दिया।
  • राहुल गांधी की यात्रा पर अमित शाह ने तीखी टिप्पणी की।
  • राजनीतिक भाषा के प्रभाव पर विचार करना जरूरी है।
  • घटनाक्रम ने राजनीतिक दलों के बीच विवाद को बढ़ाया।
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।

असम, 29 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विपक्षी गठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में जरा भी शर्म है, तो उन्हें इसके लिए पीएम मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अमित शाह ने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' करार दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने असम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से नफरत और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है, उसका निम्न स्तर उनकी 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' में देखने को मिला। बिहार में उन्होंने जो 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाली है, उसमें राहुल गांधी के स्वागत मंच से पीएम मोदी की माता जी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस पार्टी ने सबसे घृणित कार्य किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों की कड़ी निंदा करता हूँ। मैं पूरे देश की जनता से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार से राहुल गांधी ने नफरत, नकारात्मक और मुद्दाविहीन राजनीति की शुरुआत की है, वह हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मणिशंकर अय्यर समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करके क्या आपको जनादेश प्राप्त होगा? मैं आज कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूँ कि जितना ज्यादा पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहेंगे, कमल का फूल उतना ही ज्यादा खिलेगा। हर चुनाव में आपने प्रयास करके देखा है, फिर भी कुछ सीखना नहीं चाहते हैं। हर चुनाव में अपशब्द कहते हैं और मुंह की खाते हैं। इसके बाद विजय को झूठलाने के लिए ये लोग 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' लेकर निकले हैं। ये यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) सिर्फ घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली जा रही है।

बता दें कि बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, उस समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे, लेकिन इस घटना पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Point of View

न कि व्यक्तिगत हमलों को।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

अमित शाह ने राहुल गांधी पर क्या आरोप लगाए?
अमित शाह ने राहुल गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर अमित शाह की क्या प्रतिक्रिया थी?
उन्होंने इसे 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' कहकर आलोचना की।
क्या इस विवाद पर अन्य राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी?
हाँ, सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है।