क्या बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा ने विश्व हिंदू परिषद को भड़का दिया?
सारांश
Key Takeaways
- बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है।
- टीएमसी पर हिंदू विरोधी साजिश का आरोप लगाया गया है।
- हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया तेज हो गई है।
नई दिल्ली, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा को लेकर राजनीतिक विवाद और भी गहरा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक और पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर द्वारा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों की प्रतिक्रियाएँ तेज हो गई हैं। इसी संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने टीएमसी पर तीखा प्रहार किया है।
विनोद बंसल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मंदिर वहीं, मस्जिद नहीं, और बाबरी कहीं नहीं। टीएमसी के विधायक व पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को विदेशी आक्रांता बाबर के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की है। वहीं, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने उसी दिन धूल धूसरित बाबरी पर 33 साल बाद घड़ियाली आंसू बहाने का मन बनाया है। इतने वर्षों तक उन्होंने बाबरी को फ्रीजर में बंद कर रखा था! अब वे बाबरी के जिन्न को बाहर निकालकर अपने जिहादी वोट बैंक को तराशने का कुत्सित प्रयास करेंगी।"
उन्होंने कहा, "टीएमसी के इन दो नेताओं के बीच राजनीतिक तनातनी और जिहादी वोट बैंक के प्रति रस्साकसी कोई नई बात नहीं है। किंतु, हुमायूं का तो बाप ही बाबर था! हो सकता है क्रूर शासक की भटकती आत्मा इस हुमायूं के शरीर में प्रवेश कर गई हो और उसने ही बाबरी का डर विधायक के मन में बिठा दिया हो! किंतु, ममता दीदी का बाबर या बाबरी से क्या रिश्ता है? कृपया स्पष्ट करें। याद रखें कि 90 के दशक में संपूर्ण विश्व के हिंदू समाज का एक ही नारा था, 'मंदिर वहीं, मस्जिद नहीं, और बाबरी कहीं नहीं,' अर्थात बाबर के नाम पर भारत माता के पवित्र भू-भाग पर हम कहीं भी कोई नई मस्जिद नहीं बनने देंगे। ऐसे में इस प्रकार का भारत विरोधी षड्यंत्र पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"
विनोद बंसल ने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ वीभत्स हिंसा और नरसंहार के घाव अभी भरे नहीं हैं और बेलडांगा का यह दंगाई तथा उसकी पार्टी प्रमुख लगता है हिंदुओं पर अत्याचारों की किसी नई पटकथा पर काम कर रहे हैं जिनसे हिंदू समाज को सावधान रहना होगा।