क्या बनारस पहुंचने पर धनुष को 'रांझणा' की याद आई?

Click to start listening
क्या बनारस पहुंचने पर धनुष को 'रांझणा' की याद आई?

सारांश

धनुष ने बनारस में 'तेरे इश्क में' फिल्म की रिलीज से पहले अपने किरदार कुंदन की यादों को ताजा किया। क्या यह फिल्म 'रांझणा' की तरह दर्शकों को प्रभावित कर पाएगी?

Key Takeaways

  • धनुष ने बनारस दौरे के दौरान अपने पुराने किरदार की यादें ताजा की।
  • 'तेरे इश्क में' फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।
  • फिल्म 'रांझणा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • धनुष का किरदार कुंदन एकतरफा प्यार में था।
  • फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई हो चुकी है।

नई दिल्ली, 27 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार धनुष द्वारा अभिनीत एक्शन-रोमांस ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रर्दशित होने जा रही है।

फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने रिलीज से पहले बनारस का दौरा किया, जहां गंगा के घाट, तंग गलियों और वहां के लोगों को देखकर धनुष को अपने किरदार कुंदन की याद आ गई। उन्होंने कुंदन से शंकर बनने की अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

धनुष ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे कभी गंगा के किनारे शांति से बैठे हुए हैं, तो कभी उस पुरानी हवेली के दरवाजे पर, जहां उनके कुंदन बनने का सफर शुरू हुआ था। उन्होंने लिखा, "यादों की गलियों में सैर, कुंदन का सफर यहां से ही शुरू हुआ। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद मेरे अंदर जिंदा है।"

धनुष ने आगे कहा, "वहीं गलियों से गुजरना, उसी घर के सामने बैठना, चाय की चुस्की लेना और पवित्र गंगा के किनारे चलना मुझे कुंदन की याद दिला रहा है। अब कुंदन की जगह शंकर का वक्त है।"

फिल्म 'रांझणा' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें धनुष ने एकतरफा प्यार में डूबे आशिक कुंदन का किरदार निभाया था। फिल्म ने घरेलू स्तर पर लगभग 60 करोड़ की कमाई की और विश्व स्तर पर 87 करोड़ का कलेक्शन किया।

अब 'रांझणा' के कुंदन जैसी उम्मीदें 'तेरे इश्क में' शंकर से भी की जा रही हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले ही 2 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' एक हफ्ते बाद फिल्म की रफ्तार कम कर सकती है।

बता दें, फिल्म 'तेरे इश्क में' का ट्रेलर पिछले बुधवार को बनारस में लॉन्च हुआ था, जहां पूरी टीम मौजूद थी। कृति और धनुष ने गंगा में बोटिंग करते हुए तस्वीरें भी साझा की और फिल्म का प्रमोशन किया।

Point of View

जो उनके करियर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

धनुष ने कौन-सी फिल्म को लेकर यादें साझा की?
धनुष ने फिल्म 'रांझणा' के अपने किरदार कुंदन की यादें साझा की।
'तेरे इश्क में' कब रिलीज हो रही है?
'तेरे इश्क में' फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।
धनुष का किरदार कुंदन किस तरह का था?
कुंदन एक तरफा प्यार में डूबा आशिक था, जो जोया का प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक जाता है।
Nation Press