क्या भोपाल के मछली परिवार ने शूटिंग अकादमी से अवैध गन खरीदी?

सारांश
Key Takeaways
- मछली परिवार पर लव जिहाद और ड्रग्स के आरोप हैं।
- अवैध गन खरीदने का मामला गंभीर है।
- शूटिंग अकादमी की जांच की जा रही है।
- कारतूसों की संख्या का कोई सही हिसाब नहीं है।
- पुलिस ने कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
भोपाल, 27 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मछली परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस परिवार के सदस्यों पर लव जिहाद और ड्रग्स की आपूर्ति का आरोप है। जानकारी के अनुसार, इस परिवार ने शूटिंग अकादमी से अवैध तरीके से एक गन खरीदी थी। यह खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है और इस शूटिंग अकादमी पर कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी में लव जिहाद और ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोपों के चलते मछली परिवार के सदस्यों पर कठोर कार्रवाई की गई है। इस परिवार के सदस्य गिरफ्तार भी किए गए हैं। नया खुलासा हुआ है कि इस परिवार के सदस्य शाहिद मछली ने एक शूटिंग अकादमी से अवैध तरीके से एक गन खरीदी थी। पुलिस ने इस अकादमी के खिलाफ जो कार्रवाई की है, वो आवश्यक है।
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि शूटिंग अकादमी को सात से अधिक हथियार रखने की अनुमति नहीं है। हालांकि, कई शूटिंग अकादमियों के पास 10 से 12 हथियार तक हैं। इसके अलावा, कई अकादमियों द्वारा हथियारों की बिक्री की बात भी सामने आई है। सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।
सूचना के अनुसार, भोपाल में अकादमी को हर साल लगभग 31 लाख कारतूस जारी किए जाते हैं, लेकिन इनका उपयोग कैसे किया जा रहा है, इसका कोई स्पष्ट ब्यौरा जिला प्रशासन और पुलिस के पास नहीं है। इस वजह से यह चिंता जताई जा रही है कि क्या ये कारतूस अपराधियों के हाथों में पहुंच रहे हैं।
अकादमी को शस्त्र लाइसेंस पर कारतूस दिए जाते हैं, लेकिन फायरिंग प्रैक्टिस के बाद कारतूस के खोखों की गिनती या जांच करने का कोई प्रावधान नहीं है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि बड़ी संख्या में कारतूस बाजार में बेचे जा सकते हैं।
इन संभावनाओं के बीच, जिला प्रशासन ने पिछले पांच वर्षों के दौरान अकादमी से जारी कारतूसों का हिसाब मांगा है। प्रारंभिक जांच में बड़ी संख्या में कारतूसों का कोई विवरण नहीं मिला है। इसके अलावा, कई शूटिंग अकादमियों से जुड़े लोगों द्वारा हथियारों की बिक्री की घटनाएं भी सामने आई हैं।