क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील की है कि 'मौके को ना गंवाए'?
सारांश
Key Takeaways
- मतदान का महत्व समझें।
- फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करें।
- बिहार में सामाजिक न्याय की परिभाषा बदलें।
- भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ खड़े हों।
- बदलाव के लिए मताधिकार का प्रयोग करें।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है। इस दौरान, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं से एक विशेष अपील की।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ हो चुका है। मेरा हर बिहार के मतदाता से अनुरोध है कि वे अपने संवैधानिक अधिकार का अधिकतम उपयोग करें और 20 वर्षों बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें। हमें एक ऐसा बिहार बनाना है जहां राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, और उन्हें बेरोजगारी एवं पलायन की समस्याओं का सामना न करना पड़े।"
खड़गे ने आगे कहा, "समाज के हर वर्ग - दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक - सभी को समान अधिकार मिलें, और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा हम गढ़ें, जिससे देश की प्रगति में बिहार का योगदान बढ़े। पिछले 20 वर्षों में बिहार में हुए भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज को 'विकास' के रूप में पेश करने वाले अवसरवादी हुक्मरानों को सबक सिखाने का आज बिहार की जागरूक जनता के पास एक सुनहरा अवसर है। इस अवसर को जाने न दें।"
फर्स्ट टाइम वोटर्स से विशेष अपील करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अनुरोध करता हूं कि वे इस मौके को न गंवाएं और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें। वोट जरूर दें और अपने दोस्तों एवं परिवार को भी प्रोत्साहित करें। जय हिंद, जय बिहार"
ज्ञात हो कि बिहार चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। शुरुआती दो घंटे में सबसे अधिक वोट सहरसा में डाले गए हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, और सभी नतीजे 14 नवंबर को एक साथ आएंगे।
—राष्ट्र प्रेस
एससीएच/एएस