क्या एनडीए आगामी बिहार चुनाव के लिए तैयार है?

सारांश
Key Takeaways
- एनडीए की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी तेज है।
- सम्मेलनों में प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
- बिहार की जनता एनडीए सरकार के पक्ष में दिख रही है।
गयाजी, १३ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एनडीए की ओर से राज्यभर में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
शनिवार को गयाजी के सर्किट हाउस में एनडीए गठबंधन दल के जिला अध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वजीरगंज, गया टाउन और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन की तैयारी जोरदार ढंग से की जा रही है। १६ सितंबर को वजीरगंज, १८ सितंबर को इमामगंज और २१ सितंबर को गया टाउन विधानसभा सम्मेलन का आयोजन होना निश्चित है। इन सम्मेलनों में बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री, एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी, और अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस संबंध में गया जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि १६ सितंबर को वजीरगंज, १८ सितंबर को इमामगंज और २१ सितंबर को गयाजी टाउन में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार फिर से २०२५ में कुर्सी पर बैठेंगे। बिहार की जनता एनडीए सरकार लाने के लिए तत्पर है। विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ जनता को डराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता समझदार है।
इस बैठक में भाजपा के गया जिला पूर्व अध्यक्ष विजय मांझी, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद, लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, आरएलएम के जिला अध्यक्ष बंटी कुशवाह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, और अन्य एनडीए गठबंधन के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।