क्या बिहार चुनाव में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ? मीनापुर विधानसभा में अधिकतम वोटिंग!
सारांश
Key Takeaways
- बिहार में पहले चरण का मतदान 60.13 प्रतिशत रहा।
- समस्तीपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ।
- मीनापुर विधानसभा में सबसे अधिक 73.29 प्रतिशत वोट पड़े।
- कुम्हरार में सबसे कम मतदान देखा गया।
- प्रधान उम्मीदवारों के क्षेत्रों में विभिन्न मतदान प्रतिशत हैं।
पटना, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, सुरक्षा कारणों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय 5 बजे समाप्त हो गया है, जबकि अधिकांश सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समस्तीपुर जिले में सबसे अधिक 66.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।
जिलावार आंकड़ों में बिहार के बेगूसराय में 67.32 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, बक्सर में 55.10 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, लखीसराय में 62.76 प्रतिशत, मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 64.63 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत और वैशाली में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ। शेखपुरा में सबसे कम वोट पड़े हैं।
विधानसभा सीट के हिसाब से मीनापुर में 73.29 प्रतिशत वोट डाले गए हैं, जबकि कुम्हरार विधानसभा सीट पर सबसे कम 39.52 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रमुख उम्मीदवारों के क्षेत्रों की बात करें तो राघोपुर में 64.01 प्रतिशत वोटिंग हुई, जहां तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव महुआ से उम्मीदवार हैं, जहां 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
तारापुर सीट से सम्राट चौधरी हैं, जहां 58.33 प्रतिशत वोट पड़े। लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा ने 60.51 प्रतिशत मतदान किया। खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 56.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मैथिली ठाकुर अलीनगर से हैं, जहां 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। अनंत सिंह मोकामा से हैं, जहां 60.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
भोरे (उम्मीदवार प्रीति किन्नर) सीट पर 61.05 प्रतिशत, सीवान (मंगल पांडे) सीट पर 57.38 प्रतिशत, सरायरंजन (विजय कुमार चौधरी) सीट पर 70.19 प्रतिशत, लालगंज (मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला) सीट पर 60.17 प्रतिशत और रघुनाथपुर (शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब) सीट पर 51.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।