क्या स्वीटी सिंह ने किशनगंज से नामांकन पत्र भरा और जनता से 'भिखारी' बनकर समर्थन मांगा?

सारांश
Key Takeaways
- एनडीए के प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा।
- स्वीटी सिंह विकास को अपना मुख्य मुद्दा मानती हैं।
- किशनगंज सीट पर उनका यह पांचवां प्रयास है।
- भिखारी के उदाहरण से वोट मांगने का अनोखा तरीका।
- शिक्षा और स्वास्थ्य भी चुनावी मुद्दे हैं।
पटना, 18 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को एनडीए के प्रमुख उम्मीदवारों ने किशनगंज जिले की किशनगंज और बहादुरगंज सीट से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
एनडीए गठबंधन की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर बहादुरगंज सीट से मुहम्मद कलीम उद्दीन और किशनगंज से भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह ने पर्चा भरा। दोनों प्रत्याशियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को अपने चुनावी मुद्दे बताते हुए जनता से समर्थन मांगा।
मुहम्मद कलीम उद्दीन ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाना मेरी प्राथमिकता है। एनडीए सरकार के नेतृत्व में बहादुरगंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। जनता का आशीर्वाद ही हमारी ताकत है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वीटी सिंह पांचवीं बार इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं, लेकिन अब तक किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फिर भी हार न मानने वाली स्वीटी सिंह ने विकास को अपना मुख्य मुद्दा बताया है और एक अनोखे अंदाज में वोट देने की अपील की है।
पूर्व विधायक सिकंदर सिंह की पत्नी स्वीटी सिंह के लिए यह पांचवां अवसर है। 2005, 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में वे हार चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका दावा है कि विकास की लहर उन्हें विजयी बनाएगी। किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है।
नामांकन के बाद, स्वीटी सिंह खगड़ा कालू चौक स्थित काली माता के दरबार गईं। वहां उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
स्वीटी सिंह ने कहा कि विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा। किशनगंज को बेहतर सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना मेरा सपना है। इस बार मैं लोगों से पांचवी बार वोट मांगने जा रही हूं।
उन्होंने एक भिखारी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भिखारी लगातार पांच बार किसी से भीख मांगे तो बाध्य होकर वह व्यक्ति एक बार जरूर भीख दे देता है। ठीक वैसे ही, मैं आप सभी से पांचवी बार फिर वोट की भीख मांग रही हूं। उम्मीद है कि सभी धर्मों के लोग अपना बहुमत देकर मुझे सफल बनाएंगे।