क्या बिहार का नौजवान राज्य में ही काम करेगा? : पीएम मोदी
सारांश
Key Takeaways
- विकसित बिहार का संकल्प
- किसानों के लिए नई योजनाएं
- नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर
- बिजली घर की स्थापना
- उद्योगों की संभावनाएं
नवादा, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विकसित बिहार के अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार का नौजवान अपने राज्य में ही काम करेगा।
जनसभा में पीएम मोदी ने 'विकसित बिहार' का संकल्प दोहराते हुए कहा, "मगध, प्राचीन भारत की गरिमा है। हमें इसे फिर से गौरव प्रदान करना है और इसे वैश्विक ज्ञान और विज्ञान का केंद्र बनाना है।"
किसानी और पशुपालन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "यहां खेती का बड़ा स्तर है और कई परिवार पशुपालन में लगे हुए हैं। आज़ादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को नजरअंदाज किया, लेकिन मोदी ने उनके लिए बैंक के दरवाजे खोले हैं। बिहार के किसानों को अब तक लगभग 30,000 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।"
उन्होंने बताया, "केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए देती है, और अब बिहार की एनडीए सरकार ने 3,000 रुपए और देने की घोषणा की है।"
इसके अलावा, बिहार की मिट्टी ने आर्यभट्टबिहार का नौजवान अब अपने राज्य में काम करेगा, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगा।