क्या राजद के दो विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे? जदयू ने कहा, 'अभी तो शुरुआत है'

Click to start listening
क्या राजद के दो विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे? जदयू ने कहा, 'अभी तो शुरुआत है'

सारांश

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजद के विधायकों का पीएम मोदी के साथ मंच साझा करना एक नई कहानी की शुरुआत कर सकता है। जदयू का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। जानिए क्या हो रहा है बिहार की राजनीति में।

Key Takeaways

  • राजद के विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखाई दिए।
  • जदयू ने राजद में टूट की संभावना की बात की।
  • बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ रही है।
  • चुनावों से पहले सभी दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं।
  • भाजपा और कांग्रेस की स्थिति भी कमजोर हो रही है।

पटना, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले हैं। इस बीच, जदयू ने राजद में एक बड़ी टूट की संभावना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को गया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने एक मंच साझा किया, जिससे राजद सकते में है।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अब तक विकास योजनाओं की गुगली चल रही थी, लेकिन अब राजनीतिक ऑपरेशन की शुरुआत हो गई है। अभी दो विधायक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर दिखे हैं। यह तो बस शुरुआत है। आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

बिहार में इस साल होने वाले चुनावों से पहले एनडीए की चाल से राजद बैकफुट पर नजर आ रहा है। हालांकि, राजद इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू पहले अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री की कुर्सी बचा ले, यही काफी है। अगर तेजस्वी यादव अभी सिग्नल दे दें, तो जदयू का पूरा कुनबा बिखर जाएगा। उन्होंने जदयू को भाजपा से दूरी बनाने की सलाह दी है।

भाजपा के नेता पंकज सिंह ने कहा कि राजद और कांग्रेस के डूबते नाव की सवारी कोई नहीं करना चाहता। उन्होंने दावा किया कि राजद और कांग्रेस को 'लालटेन' लेकर उम्मीदवार खोजने के लिए निकलना होगा। जिस यात्रा पर दोनों युवराज निकले हैं, वह इसी की एक बानगी है।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

क्या यह सही है कि राजद के विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखाई दिए?
जी हां, राजद के दो विधायक पीएम मोदी के कार्यक्रम में मंच पर दिखे थे।
क्या जदयू का कहना है कि राजद में टूट हो सकती है?
जदयू के प्रवक्ता ने संकेत दिए हैं कि राजद में बड़ी टूट की संभावना हो सकती है।
क्या राजद इस मामले को तूल देगी?
हालांकि राजद इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती।
क्या भाजपा के नेता पंकज सिंह ने कुछ कहा है?
पंकज सिंह ने कहा है कि कोई भी राजद और कांग्रेस की डूबती नाव की सवारी नहीं करना चाहता।
क्या यह राजनीतिक ऑपरेशन की शुरुआत है?
जदयू के प्रवक्ता ने इसे राजनीतिक ऑपरेशन की शुरुआत बताया है।