क्या बिहार: गयाजी में पुलिस ने नक्सलियों के छिपाए हथियारों को बरामद किया?
सारांश
Key Takeaways
- गयाजी में नक्सलियों के छिपे हुए हथियार बरामद किए गए हैं।
- पुलिस ने भदवर थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी की।
- इस कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण होगा।
- पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।
- बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
गयाजी, 14 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी संदर्भ में, गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में गया पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मिलकर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों को बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नक्सलियों व आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए विशेष छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि भदवर क्षेत्र के ग्राम रबदी पहाड़ी में नक्सलियों की गतिविधियां देखी गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भदवर थाना के पुलिस और एसएसबी अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और उन्हें संबंधित इलाके में छापेमारी करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष टीम ने रबदी पहाड़ी में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान, दो पहाड़ियों के बीच एक बोरे में लपेटकर छिपाए गए दो बंदूकें बरामद की गईं।
इन हथियारों में एक देशी बंदूक शामिल है। इस मामले में भदवर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस बरामदगी से नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के कारण ऐसी प्रभावी कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। दो दिन पहले ही भदवर थाने की रबदी पहाड़ी और पननवा टांड के दुर्गम जंगली क्षेत्रों से पुलिस ने झाड़ियों के बीच छिपाए गए तीन घातक हथियार बरामद किए थे। इनमें 30 इंच बैरल वाली एक 12 बोर की बंदूक और लगभग 1.5 फीट लंबे .315 एमएम साइज के दो देशी कट्टे शामिल थे।