क्या बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा? : सीएम नीतीश कुमार

Click to start listening
क्या बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा? : सीएम नीतीश कुमार

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पहल के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा ऐतिहासिक है।
  • 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम का आभार व्यक्त किया।
  • बिहार के विकास में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी।
  • मोतीहारी में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

पटना, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर आए हैं। अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान, वे मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार का हर कदम नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के मोतिहारी आगमन पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के अंतर्गत मोतिहारी में आज 7200 करोड़ रुपए की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही, चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा।"

उन्होंने आगे जोड़ा, "बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है। आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।"

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पीएम मोदी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए दिल से आभार एवं अभिनंदन।"

ज्ञात रहे कि पीएम मोदी आज महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी पहुंचे हैं। वे यहां गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में, 20 से अधिक विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए गांधी मैदान में आए हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बिहार दौरे को लेकर लिखा, "बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे यहां के लोगों के लिए कई अवसरों के द्वार खुलेंगे।"

Point of View

बल्कि यह पूरे देश के लिए एक मिसाल भी पेश करती है। जब एक राज्य प्रगति की राह पर बढ़ता है, तो वह अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। ऐसे कदमों से देश की समग्र विकास यात्रा में तेजी आती है।
NationPress
18/07/2025

Frequently Asked Questions

पीएम मोदी का बिहार दौरा कब है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को है।
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही उनका उद्देश्य है।
बिहार में कौन सी नई योजनाओं का उद्घाटन होगा?
बिहार में 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन होगा, जिसमें रेल, सड़क, मत्स्य और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।