क्या बिहार सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा? सम्राट चौधरी को मिली पटना की जिम्मेदारी

Click to start listening
क्या बिहार सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा? सम्राट चौधरी को मिली पटना की जिम्मेदारी

सारांश

बिहार सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है, जिससे विकास योजनाओं का कार्यान्वयन प्रभावी हो सके। इस कदम से सरकार की गंभीरता स्पष्ट होती है। जानें, किन मंत्रियों को क्या जिम्मेदारी मिली है।

Key Takeaways

  • बिहार सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है।
  • सम्राट चौधरी को पटना का दायित्व दिया गया है।
  • यह कदम विकास योजनाओं को प्रभावी बनाने में सहायक होगा।

पटना, 18 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार प्रदेश में विकास योजनाओं को वास्तविकता में बदलने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में, सरकार ने विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है।

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने रविवार को इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है। अधिसूचना में यह उल्लेख किया गया है कि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, जो प्रभारी मंत्री हैं, के मनोनयन से संबंधित पूर्व की सभी अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया गया है, और नए सिरे से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। अगले आदेश तक, मंत्रियों को उनके नाम के सामने अंकित जिलों का प्रभारी मंत्री और अध्यक्ष नामित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, सम्राट चौधरी को पटना जिला का दायित्व दिया गया है, जबकि विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी तरह, मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा, बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और सारण, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और पूर्णिया, मंगल पांडेय को दरभंगा और पश्चिमी चंपारण, दिलीप कुमार जायसवाल को भागलपुर और गया, तथा अशोक चौधरी को सीतामढ़ी, शिवहर और जहानाबाद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा, लेशी सिंह को मधुबनी, मधेपुरा, मदन सहनी को सुपौल और खगड़िया, राम कृपाल यादव को कैमूर, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद, सुनील कुमार को रोहतास और लखीसराय, मोहम्मद जमा खान को किशनगंज और शेखपुरा, संजय सिंह 'टाइगर' को बांका तथा अरुण शंकर प्रसाद को बेगूसराय जिले का प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, मंत्री सुरेंद्र मेहता को कटिहार, नारायण प्रसाद को गोपालगंज, रमा निषाद को बक्सर, लखेंद्र कुमार रौशन को अररिया, श्रेयसी सिंह को नवादा, प्रमोद कुमार को सहरसा और सिवान, संजय कुमार को मुंगेर, संजय कुमार सिंह को जमुई और दीपक प्रकाश को अरवल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Point of View

बिहार सरकार का यह निर्णय विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण है। यह कदम न केवल प्रशासनिक जवाबदेही को बढ़ाएगा बल्कि जनता के कल्याण के लिए भी आवश्यक है।
NationPress
18/01/2026

Frequently Asked Questions

बिहार सरकार ने किस प्रकार की योजनाओं का प्रभार मंत्रियों को सौंपा है?
बिहार सरकार ने विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभार मंत्रियों को सौंपा है।
सम्राट चौधरी को कौन सा जिला सौंपा गया है?
सम्राट चौधरी को पटना जिला का दायित्व सौंपा गया है।
क्या यह निर्णय बिहार के विकास में सहायक होगा?
हां, यह निर्णय विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायक होगा।
Nation Press