क्या सुरक्षाबल अलगाववादी ताकतों को प्रभावी जवाब दे रहे हैं? : ब्रजेश पाठक

Click to start listening
क्या सुरक्षाबल अलगाववादी ताकतों को प्रभावी जवाब दे रहे हैं? : ब्रजेश पाठक

सारांश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरक्षाबल अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने आगामी महा माघ मेले की तैयारियों की भी चर्चा की और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। यह विषय सुरक्षा, राजनीति और धार्मिक आयोजन का महत्वपूर्ण संगम है।

Key Takeaways

  • सुरक्षाबल का कार्य अलगाववादी ताकतों के खिलाफ जारी है।
  • महाब माघ मेला की तैयारियों की निगरानी की जा रही है।
  • विपक्षी दलों की आरोप पर उपमुख्यमंत्री का स्पष्ट बयान।

प्रयागराज,17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर छोड़िए, दिल्ली में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि हमारे देश के सुरक्षाबल लगातार अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य कर रहे हैं। देश विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आगामी महा माघ मेले की तैयारियों की निगरानी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन को माघ मेले के संबंध में हर स्तर पर पूरी तैयारी करने को कहा गया है। निरंतर निगरानी की जा रही है और हर संभव बेहतर व्यवस्था की जाएगी, ताकि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि मेले को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। भीड़ आने को लेकर आकलन कर लिया गया है। महाकुंभ के बाद से लगातार श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। संगम पर स्नान करने के बाद वे विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर जा रहे हैं। ऐसे में भीड़ का पूरा आकलन कर समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों के विरोध पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार में एसआईआर हुआ। इस दौरान किसी ने भी गलत तरीके से नाम कटने या मतदाता सूची में नाम जुड़ने को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं की। विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

ज्ञात हो कि बिहार में एसआईआर की सफलता के बाद चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में इसे लागू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद विपक्षी दलों में विरोध स्वरूप हलचल तेज हो गई है।

Point of View

NationPress
17/11/2025

Frequently Asked Questions

ब्रजेश पाठक ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सुरक्षाबल अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
महा माघ मेले की तैयारी कैसे की जा रही है?
ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को पूरी तैयारी करने और निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
क्या विपक्षी दलों ने एसआईआर पर कोई आपत्ति दर्ज की?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में एसआईआर के दौरान किसी ने गलत तरीके से नाम कटने या जुड़ने की आपत्ति नहीं की।
Nation Press