क्या सीईओ ने सुपरवाइजर का वेतन रोका और स्वास्थ्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा?
सारांश
Key Takeaways
- सीईओ ने नोएडा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
- निर्माण कार्य को 10 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए।
- गड्ढों को 24 घंटे में भरने का आदेश दिया गया।
- सुपरवाइजर का वेतन रोका गया।
- जलभराव की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नोएडा, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। शहर में अनुरक्षण और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन और अन्य वरिष्ठ प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-128 गोलचक्कर, 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-150 तक, और सेक्टर-153 गोलचक्कर जैसी कई महत्वपूर्ण जगहों का अवलोकन किया। उन्होंने सेक्टर-128 गोलचक्कर पर मैसूर-क्लॉक टावर के निर्माण कार्य की प्रगति देखी।
सीईओ ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए और अगले 10 दिनों में इसे चालू करने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, रोटरी की परिधि को कम करते हुए सड़क चौड़ीकरण और चौराहे पर मैस्टिक फ्लोरिंग का कार्य 20 दिसंबर तक पूरा करने के आदेश वर्क सर्किल-9 को दिए गए।
सीईओ ने सेक्टर-132 गोलचक्कर पर पीक ऑवर्स में ट्रैफिक जाम को गंभीर समस्या मानते हुए निर्देश दिए कि रोटरी की चौड़ाई को घटाकर सड़क और सर्विस रोड का चौड़ीकरण किया जाए। इस कार्रवाई के लिए शीघ्र आगणन प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर कई स्थानों पर गड्ढे पाए गए।
सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए। वहीं, सेक्टर-135 सिंचाई नाले से ग्राम छपरौली, सेक्टर-167 तक सड़क की सफाई की स्थिति अत्यंत दयनीय पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइजर का एक माह का वेतन रोकने और स्वास्थ्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इस क्षेत्र की सफाई दो दिनों के भीतर पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम मोहियापुर से ग्राम झट्टा तक ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में भारी जलभराव पाए जाने पर सीईओ ने सिविल, जल और उद्यान विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग द्वारा सेक्टर-153 गोलचक्कर पर मंडपम निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस संदर्भ में दिए गए निर्देशों का पालन आगामी दो महीनों के भीतर सुनिश्चित करने के आदेश उद्यान विभाग को दिए गए।