क्या चरखी दादरी बस हादसे पर सीएम सैनी ने संवेदना व्यक्त की?

Click to start listening
क्या चरखी दादरी बस हादसे पर सीएम सैनी ने संवेदना व्यक्त की?

सारांश

हरियाणा के झज्जर में बस दुर्घटना ने एक छात्रा की जान ली और 31 लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। जानिए इस दुखद घटना के बारे में विस्तार से।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री ने दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की।
  • घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा के झज्जर जिले के कालियावास गांव के निकट हुई बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। यह हादसा चरखी दादरी के एक निजी विद्यालय की बस और हरियाणा राज्य परिवहन की बस के बीच हुआ, जिसमें एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुर्घटना में घायल बच्चों और अन्य घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना में उपचाराधीन 8 घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

चरखी दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "चरखी दादरी जिले के गांव भागवी-कालियावास के निकट रोडवेज बस एवं आर्यन्स मॉडल स्कूल की बस के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ईशिका पुत्री विजय, निवासी दादरी की असमय एवं अत्यंत दुखद मृत्यु तथा इस हादसे में अनेक मासूम बच्चों, स्कूल स्टाफ और रोडवेज सवारियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक, मर्माहत करने वाला और हृदयविदारक है। इस दुःखद घटना से संपूर्ण क्षेत्र शोक एवं गहन संवेदना में डूबा हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्ची ईशिका की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हम सभी घायल बच्चों, स्कूल स्टाफ एवं रोडवेज सवारियों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं तथा उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस कठिन एवं दुखद समय में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

Point of View

NationPress
15/12/2025

Frequently Asked Questions

इस बस हादसे में कितने लोग प्रभावित हुए?
इस बस हादसे में एक छात्रा की मौत हुई और 31 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को कितनी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया?
मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।
दुर्घटना के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
सरकार ने घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Nation Press