क्या जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से रायपुर के बाजारों में लौटी रौनक?

Click to start listening
क्या जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से रायपुर के बाजारों में लौटी रौनक?

सारांश

रायपुर में जीएसटी स्लैबों में कटौती के चलते महंगाई दर में गिरावट आई है। यह स्थिति व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक लौट आई है, जिससे खरीदारी भी बढ़ी है। जानें कैसे जीएसटी सुधार ने रायपुर के बाजारों को बदल दिया।

Key Takeaways

  • महंगाई दर में कमी आई है, जो 1.5 प्रतिशत पर है।
  • खाद्य पदार्थों की कीमतें भी घटी हैं।
  • व्यापारियों को कम दामों पर सामान बेचने में मदद मिली है।
  • त्योहारी सीजन में खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है।
  • ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है।

रायपुर, 16 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। जीएसटी स्लैबों में कमी आने के बाद सितंबर 2025 में महंगाई दर 1.5 प्रतिशत तक पहुँच गई है, जो कि पिछले 99 महीनों का सबसे कम स्तर है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी गिरावट आई है, जो अब 1.4 प्रतिशत पर है। जीएसटी सुधार और टैक्स रेशनलाइजेशन के कारण इस त्योहारी सीजन में लोगों को खरीदारी में राहत मिल रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी इस बदलाव से प्रभावित हुई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए महंगाई का अनुमान 2.6 प्रतिशत कर दिया है। इसका नतीजा खरीदारों और परिवारों के बजट पर साफ नजर आ रहा है। जब रायपुर के बाजारों में ग्राहकों और दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जीएसटी टैक्स स्लैब में कमी से कीमतों में गिरावट आई है। नई दरों के लागू होने से दुकानदार अब कम दामों पर सामान बेचने में सक्षम हैं, जिससे बिक्री में वृद्धि हुई है।

त्योहारी सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ गई है और लोग उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।

रायपुर के एक स्थानीय व्यापारी ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "हम जहां होलसेल में सामान लाते थे, वहां भी कीमतें घटी हैं। इससे हमें लाभ हुआ है और हम ग्राहकों को कम दामों पर सामान दे पा रहे हैं।"

एक बाइक शोरूम के एक्जीक्यूटिव ने कहा, "जीएसटी 2.0 रिफॉर्म के बाद बाइकों की कीमतों में कमी आई है। बिक्री में वृद्धि हुई है और ग्राहकों की प्रतिक्रिया भी बहुत सकारात्मक है। इसे सही मायने में ‘बचत उत्सव’ कहा जा सकता है।"

ओम ट्रेड्स के थोक राशन विक्रेता आशीष अग्रवाल ने जीएसटी सुधार को लाभदायक बताया और कहा, "हमारे एफएमसीजी रेंज में कई वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जैसे टूथपेस्ट, हेयर ऑयल और बेबी डायपर, जिन पर 12-13 प्रतिशत जीएसटी का लाभ मिला है।"

एक अन्य व्यापारी ने कहा, "जमीनी स्तर पर देखा जाए तो दीपावली के कई उत्पादों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। यहाँ तक कि हम जो चीजें खरीदते हैं, जैसे दीये और मोमबत्तियां, उनकी कीमत भी कम हो गई है।"

ग्राहकों ने भी माना कि इस बार कम दामों के कारण त्योहारी खरीदारी में आसानी हो रही है और वे पहले से अधिक सामान खरीद पा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि टैक्स रेशनलाइजेशन का सीधा लाभ बिजनेस पर दिख रहा है। जीएसटी सुधार और महंगाई में गिरावट से बाजार में रौनक लौट आई है।

Point of View

NationPress
16/10/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से क्या लाभ हुआ है?
जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से महंगाई दर में गिरावट आई है, जिससे व्यापारियों को कम दामों पर सामान बेचने में मदद मिली है।
रायपुर के बाजारों में क्या बदलाव आया है?
रायपुर के बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है और खरीदारी में उत्साह देखने को मिल रहा है।