क्या उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने भराड़ीसैंण में सुरक्षाकर्मियों से मिलकर उनका हालचाल जाना?

सारांश
Key Takeaways
- सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों की सराहना की।
- कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों का साहस प्रेरणादायक है।
- सरकार सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकताओं का ध्यान रख रही है।
- प्राकृतिक आपदा के समय उनका कार्य सराहनीय है।
- सुरक्षाकर्मियों के प्रति सम्मान बढ़ाना आवश्यक है।
देहरादून, 20 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सुबह भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के कार्यों की सराहना की।
सीएम धामी ने अपने भ्रमण के दौरान सुरक्षाकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। इनमें से दो तस्वीरों में वे सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अन्य दो तस्वीरों में वे बातचीत कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने सीएम धामी से मिलकर उत्साह प्रकट किया। इस दौरान सीएम धामी ने जैकेट, मफलर और टोपी पहनी हुई थी।
सीएम धामी ने लिखा, "भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रातःकाल भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट कर उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।"
मुख्यमंत्री ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में उनके कार्य निर्वहन की तारीफ करते हुए लिखा, "कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।"
उन्होंने प्राकृतिक आपदा के समय किए गए कार्यों की भी सराहना की और कहा, "धराली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवा भावना अत्यंत सराहनीय रही है।"
ज्ञात हो कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी, जिसने भारी तबाही मचाई थी। मलबे और पानी के सैलाब ने 30-35 सेकंड में गांव को तहस-नहस कर दिया था।