क्या सीएम नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया?

Click to start listening
क्या सीएम नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया?

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजवंशी नगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हड्डी रोग के अति विशिष्ट अस्पताल का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी।

Key Takeaways

  • 400 बेड का हड्डी रोग अस्पताल
  • निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा होगा
  • अधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी
  • 215 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण
  • 66 चिकित्सकों सहित 140 पदों का सृजन

पटना, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस 400 बेड के हड्डी रोग के अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे व्यापक और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी के तहत लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है और इस अति विशिष्ट अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है। यहां हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर व्यवस्था की गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने उपस्थित मरीजों एवं उनके अभिभावकों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से करने और किसी प्रकार की कोताही नहीं होने के निर्देश दिए।

बता दें कि वर्ष 2012 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशीनगर को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी, जहां पर हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज की अच्छी व्यवस्था रहे। इसके आलोक में इस अस्पताल परिसर में ही 215 करोड़ रुपए की लागत से 400 बेड के अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इस छह मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है जो मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसमें 250 वाहनों की पार्किंग, छह लिफ्ट, छह ऑपरेशन थियेटर, 42 आईसीयू बेड, 15 प्राइवेट वार्ड आदि की व्यवस्था है। इस अति विशिष्ट अस्पताल में समुचित इलाज के लिए 66 चिकित्सकों सहित कुल 140 पदों का सृजन किया गया है।

इस अति विशिष्ट अस्पताल के शुरू हो जाने से हड्डी रोग के मरीजों को काफी फायदा होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Point of View

यह परियोजना हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों के लिए एक नई आशा लेकर आएगी।
NationPress
31/12/2025

Frequently Asked Questions

लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कब खोला जाएगा?
यह अस्पताल मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस अस्पताल में कितने बेड होंगे?
इस अस्पताल में कुल 400 बेड की व्यवस्था होगी।
क्या इस अस्पताल में विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी?
हाँ, इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं जैसे ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे।
इस अस्पताल का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ था?
इस अस्पताल के निर्माण कार्य की स्वीकृति 2012 में दी गई थी।
इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य हड्डी रोगों के इलाज के लिए उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
Nation Press