क्या सीएम नीतीश ने बिहार और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली टनल का निरीक्षण किया?

Click to start listening
क्या सीएम नीतीश ने बिहार और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली टनल का निरीक्षण किया?

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया, जो बिहार और पटना संग्रहालय को जोड़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

Key Takeaways

  • टनल का निर्माण बिहार और पटना संग्रहालयों को जोड़ने के लिए किया जा रहा है।
  • सीएम नीतीश कुमार ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
  • टनल निर्माण से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
  • संग्रहालय के नए प्रदर्शनों की जानकारी भी दी गई।
  • निर्माण कार्य में सोलर पार्किंग और क्लब हाउस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

पटना, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने नेहरू पथ के समीप हड़ताली मोड़ स्थित निर्माणाधीन म्यूज़ियम सब-वे टनल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके बन जाने से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय में लगे प्रदर्शनों का लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर अवलोकन कर सकेंगे। इससे पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टनल का निर्माण इस प्रकार हो जिससे नेहरू पथ पर आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करने के पूर्व बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे 60 आवास एवं ऑफिसर्स हॉस्टल कैंपस के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यहां 11 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना है। यहां निर्मित होने वाले भवन के नए परिसर में सोलर पार्किंग शेड, ओपेन पार्किंग, क्लब हाउस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, "इस काम को तेजी से आगे बढ़ायें। हमारे मन में पहले से ही यह इच्छा थी कि पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बने जो हर प्रकार की आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हो। नेहरू पथ के किनारे इस बहुमंजिला इमारत के बन जाने से आवास की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी।"

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान संग्रहालय का परिभ्रमण कर प्रदर्शनों का अवलोकन किया। वे बिहार संग्रहालय के प्रथम तल पर पहुंचकर नालंदा महाविहार, सांची स्तूप से संबंधित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी एवं बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की परिक्रमा संबंधी 3-डी चलचित्र को देखा।

बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने इस क्रम में मुख्यमंत्री को संग्रहालय परिसर में लगाए गए नए प्रदर्शनों और पर्यटकों की संख्या के बारे में जानकारी भी दी।

Point of View

बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती प्रदान करेगी।
NationPress
27/12/2025

Frequently Asked Questions

टनल का निर्माण कब पूरा होगा?
निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है, हालांकि निश्चित समय सीमा अभी तय नहीं की गई है।
इस टनल से पर्यटकों को क्या लाभ होगा?
पर्यटक आसानी से एक संग्रहालय से दूसरे संग्रहालय जा सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा अनुभव में सुधार होगा।
Nation Press