क्या भीषण शीतलहर में कोई फुटपाथ पर नहीं सोएगा? : सीएम योगी
सारांश
Key Takeaways
- सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
- फुटपाथ पर सोने से रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए।
- भीषण शीतलहर से लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए।
- सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में ठहराने की व्यवस्था की गई।
- स्वयंसेवी संगठनों से जनहित में अपील की गई।
गोरखपुर, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर महानगर में दो अस्थायी रैन बसेरों (बरगदवा व राप्तीनगर) का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों और जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का भी वितरण किया।
निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोए। उन्हें रैन बसेरों में उचित व्यवस्था के साथ ठहराया जाए। उन्होंने बताया कि जनता को भीषण शीतलहर से सुरक्षित रखने के लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
गोरखपुर दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने बरगदवा और राप्तीनगर स्थित अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से उनका हालचाल पूछा और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सभी ने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में भीषण शीतलहर का प्रकोप है। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। हर जिले में रैन बसेरों का संचालन करने, जरूरतमंदों में कंबल और ऊनी वस्त्र बांटने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर महानगर में 19 रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं, जिनमें एक हजार जरूरतमंद लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरे सुरक्षित और व्यवस्थित हैं। गोरखपुर की तरह, प्रदेश के सभी महानगरों में भी रैन बसेरे क्रियाशील हैं। जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि जिनके पास ठिकाना नहीं है, उन्हें रैन बसेरों में लाया जाए।
सीएम योगी ने स्वयंसेवी संगठनों से भी अपील की है कि वे भीषण शीतलहर में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है। लोगों की सेवा और जरूरतमंदों की सुविधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता है।
जनसेवा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने बुधवार को तीसरी बार गोरखपुर में फील्ड में जाकर रैन बसेरों का निरीक्षण किया।