क्या सीएम योगी आज गुजरात पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे?
सारांश
Key Takeaways
- सीएम योगी गुजरात में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।
- यह यात्रा भारत की एकता का प्रतीक है।
- सरदार पटेल के योगदान को मान्यता दी जाएगी।
- विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
- 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से श्रद्धांजलि।
लखनऊ, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुजरात के केवड़िया पहुँचेंगे। यहां स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर भारत की एकता के प्रतीक, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल को 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, "आज गुजरात की पवित्र धरती केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर भारत की अखंडता को आकार देने वाले लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।"
उन्होंने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में केवड़िया अब केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत प्रेरणा है, जहां राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता एक स्वर में गूंजते हैं।"
एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने पंडित मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने लिखा, "मां भारती के परम उपासक, ‘भारत रत्न’ महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की वाणी में वेद की गंभीरता और कर्म में राष्ट्रसेवा की तपस्या थी।"
सीएम योगी ने कहा, "बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने भारत व भारतीयता के आदर्शों को प्रखर किया एवं युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए। ऐसे युगद्रष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक महामना को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!"
इससे पहले, उन्होंने मंगलवार को एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय एकता, केवल एक शब्द नहीं, हम सभी की आन, बान और शान है, हमारा अस्तित्व है, हमारा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य है। लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत आज जनपद बाराबंकी की विकास यात्रा को गति देते हुए 1,734 करोड़ रुपए लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। बाबा लोधेश्वर महादेव जी की पावन धरा को कोटि-कोटि नमन एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई।