क्या हम अपने संगठन को दुरुस्त करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं? : उदित राज

Click to start listening
क्या हम अपने संगठन को दुरुस्त करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं? : उदित राज

सारांश

कांग्रेस नेता उदित राज ने संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपने का निर्णय लिया गया है। गाजा में शांति की आवश्यकता और राहुल गांधी के विदेश दौरे पर बीजेपी के सवालों पर प्रतिक्रिया भी दी।

Key Takeaways

  • संगठन की मजबूती के लिए राव नरेंद्र सिंह को कमान सौंपना।
  • गाजा में शांति की स्थापना की आवश्यकता।
  • राहुल गांधी के विदेश दौरे पर बीजेपी की आलोचना।
  • लेह के लोगों की पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग।
  • भारत की वैश्विक साख में कमी।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को कहा कि हम अपने संगठन को सुदृढ़ करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी है। पार्टी ने यह फैसला बहुत ही सोच-समझकर लिया है। इसे किसी भी प्रकार के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। यह फैसला लेने के पीछे की मुख्य वजह यह है कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष उदयभान जी का कार्यकाल पूरा हो चुका था, जिसे देखते हुए अब इस पद की कमान राव नरेंद्र सिंह को दी गई है।

इसके अलावा, उन्होंने गाजा पर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट पर कहा कि निश्चित तौर पर अब इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि वैश्विक मंच पर हमारी साख को आघात पहुंचा है। वैश्विक मंच पर जितने भी अहम मामले हैं, उनमें भारत की भूमिका गौण कर दी गई है। अब तक कोई भी मुल्क हमारे समर्थन में खुलकर नहीं आया है। कोई भी हमारी खुलकर सपोर्ट नहीं कर रहा है। पाकिस्तान पहलगाम हमले का जिम्मेदार है, लेकिन वैश्विक मंच पर कोई भी देश उसके विरोध में खड़ा नहीं हो पा रहा है। इसके विपरीत, हर देश उसे लगातार समर्थन दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि पश्चिमी एशिया में जो हो रहा है, गाजा उसका एपिक सेंटर बन गया है। गाजा में शांति की स्थापना जरूरी है। मैं फिलिस्तीन और हमास से कहूंगा कि यह रास्ता ठीक नहीं है। अमेरिका और इजरायल हर स्थिति में एक ही रहते हैं। अब अगर गाजा के लिए पीस प्लान तैयार किया गया है, तो हम इसका स्वागत करते हैं। यह मानवता के लिए बहुत जरूरी है।

इसके अलावा, भाजपा की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। ऐसी स्थिति में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो देश में रहें या विदेश में। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री मोदी इतने बड़े पद पर काबिज हैं। इसके बावजूद भी वो अलग-अलग देशों की यात्रा करते रहते हैं। कायदे से उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में रहना चाहिए और उन्हें विभिन्न मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करनी चाहिए। लेकिन, वह इन लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। इसके विपरीत, वो यात्राओं में लगे रहते हैं। हमें यहाँ ध्यान रखना होगा कि अगर राहुल गांधी किसी विदेश दौरे पर रहेंगे, तो इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर प्रधानमंत्री रहेंगे, तो इससे बहुत असर पड़ेगा, क्योंकि वो देश के मुखिया हैं। सच्चाई तो यह है कि राहुल गांधी से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर रहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर यह गजब का नेरेटिव बीजेपी वाले फैला रहे हैं।

साथ ही, उन्होंने लेह के लोगों की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि लेह के लोग मांग कर रहे हैं कि उनके प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। गौर करने वाली बात है कि जब से लेह को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, तब से वहाँ पर बेरोजगारी दर में इजाफा हो गया है।

Point of View

NationPress
30/09/2025

Frequently Asked Questions

उदित राज ने संगठन को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
उदित राज ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी है ताकि संगठन को मजबूती दी जा सके।
गाजा में शांति की आवश्यकता क्यों है?
गाजा में चल रहे संघर्षों के कारण वहां की स्थिति गंभीर है, और शांति की स्थापना मानवता के लिए आवश्यक है।
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर बीजेपी का क्या कहना है?
बीजेपी ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन उदित राज ने इसे विपक्ष के नेता के रूप में उनकी जिम्मेदारी बताया है।
लेह के लोगों की मांग क्या है?
लेह के लोग अपने प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।
भारत की वैश्विक स्थिति पर उदित राज ने क्या कहा?
उदित राज ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति कमजोर हो रही है और हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।