क्या नोएडा में डेढ़ करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- नोएडा में एक शातिर ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुआ।
- आरोपी के पास से तीन किलो चरस बरामद।
- चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपए।
- आरोपी अपने मुनाफे को शेयर मार्केट में लगाता था।
- पुलिस वैभव की तलाश कर रही है।
नोएडा, 28 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली-एनसीआर के मादक पदार्थों के नेटवर्क पर एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग तीन किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो मेरठ के अशोकपुरी का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के आम्रपाली गोल्फ होम्स, सेक्टर-4 में रहता है। आरोपी की उम्र 28 वर्ष है।
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से शुभम कुमार को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुई। इस अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर यह अवैध धंधा कर रहा था। दोनों आरोपी पहाड़ी इलाकों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस अवैध कारोबार से अर्जित मुनाफे को वे शेयर मार्केट में निवेश कर रहे थे, ताकि जल्दी अमीर बन सकें।
आरोपी शुभम ने बताया कि वह अपने साथी वैभव के कहने पर पहली बार नोएडा में ड्रग्स की सप्लाई करने आया था। अब पुलिस फरार साथी वैभव की तलाश में जुटी है और उसके नेटवर्क से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रही है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि इस गैंग के अन्य सदस्य दिल्ली, नोएडा या अन्य राज्यों में सक्रिय तो नहीं हैं।