क्या काबुल से विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचा 13 साल का बच्चा?

सारांश
Key Takeaways
- बच्चा काबुल से छिपकर आया
- सुरक्षा व्यवस्था में चूक
- बच्चे की पहचान कुंदुज से हुई
- बिना दस्तावेज़ भारत में प्रवेश
- सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी
नई दिल्ली, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है। अफगानिस्तान के काबुल से दिल्ली आई एक फ्लाइट में 13 साल का एक बच्चा छिपकर भारत पहुंच गया।
यह बच्चा कोई सामान्य यात्री नहीं था, बल्कि वह कम एयरलाइंस की फ्लाइट आरक्यू-4401 में लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर भारत आया था।
यह घटना 21 सितंबर की सुबह लगभग 11:10 बजे सामने आई, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंडिंग करने के बाद एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बच्चे को विमान के समीप घूमते हुए देखा। शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का निवासी है और वह बिना किसी वैध दस्तावेज और टिकट के, विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर भारत आया था। सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत इस मामले की जानकारी एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों को दी।
इसके तुरंत बाद एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी ली गई। इस दौरान एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम ने लैंडिंग गियर क्षेत्र से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी बरामद किया, जिससे यह आशंका जताई गई कि बच्चा अपने साथ कुछ सामान भी लेकर आया था।
बाद में बच्चे को दिल्ली एयरपोर्ट के आई-टू-आई (इमीग्रेशन टू इमीग्रेशन) क्षेत्र में लाया गया, जहां सभी संबंधित एजेंसियों ने उससे विस्तृत पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियों ने सुनिश्चित किया कि बच्चा अकेले और बिना किसी आपराधिक उद्देश्य के भारत आया है।
पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसी दिन दोपहर को कम एयरलाइंस की वापसी फ्लाइट आरक्यू-4402 से बच्चे को वापस काबुल भेज दिया गया।
इस समय, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बच्चा लैंडिंग गियर में कैसे छिप सका और विमान में यात्रा कर भारत पहुंच गया।