क्या दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अलीपुर स्मारक पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी?

Click to start listening
क्या दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अलीपुर स्मारक पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी?

सारांश

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। जानिए इस महापरिनिर्वाण दिवस पर उनका क्या कहना है।

Key Takeaways

  • बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समानता का प्रतीक है।
  • महापरिनिर्वाण दिवस पर हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।
  • सीएम रेखा गुप्ता ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रत्येक वर्ष 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1956 में इसी दिन बाबा साहेब का निधन हुआ था। पूरे देश में इस दिन लोग उन्हें उनके योगदान, विशेषकर संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष को स्मरण करते हैं।

शनिवार की सुबह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अलीपुर में स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कृतज्ञता के साथ उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, मेहनत और समानता के सिद्धांतों का प्रतीक है। हमें उनके समानता और न्यायपूर्ण राष्ट्र के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। महापरिनिर्वाण दिवस पर हमें उनके आदर्शों, संविधानिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक सद्भाव को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहेब ने दिल्ली की इस जगह को अपने महापरिनिर्वाण के लिए चुना। यह स्थान उन पंचतीर्थों में से एक है, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान में तैयार करवाया है।

उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि यह परिनिर्वाण स्थली विश्वभर में प्रसिद्ध हो, ताकि भारत आने वाला हर व्यक्ति यहां आकर बाबा साहेब के चरणों में प्रणाम कर सके। रेखा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने दिन की शुरुआत इसी पवित्र स्थान पर बाबा साहेब को नमन करके की है। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहिए।

महापरिनिर्वाण दिवस हमें याद दिलाता है कि समानता, न्याय और मानव अधिकारों के लिए बाबा साहेब का संघर्ष आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उनके विचार और शिक्षाएं हमें बेहतर समाज की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

Point of View

जो बाबा साहेब के आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। उनके विचार और शिक्षाएं आज भी हमारे समाज में प्रासंगिक हैं। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक समाज की दिशा में बढ़ना चाहिए।
NationPress
06/12/2025

Frequently Asked Questions

महापरिनिर्वाण दिवस क्या है?
महापरिनिर्वाण दिवस हर साल 6 दिसंबर को मनाया जाता है, जो डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि है।
बाबा साहेब का योगदान क्या है?
बाबा साहेब ने संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाना चाहिए।
Nation Press