क्या हम झुग्गियों को बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे?

Click to start listening
क्या हम झुग्गियों को बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे?

सारांश

आम आदमी पार्टी ने नंगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की दिल्ली सरकार की योजना पर सवाल उठाए हैं। पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि वे गरीबों के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे। जानिए इस मुद्दे पर और क्या कहा गया है।

Key Takeaways

  • आप की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं।
  • झुग्गियों को तोड़ने की योजना पर विवाद बढ़ रहा है।
  • आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है।
  • सरकार के वादे और वास्तविकता में विरोधाभास है।
  • आने वाले दिनों में लड़ाई और तेज होने की संभावना है।

नई दिल्ली, १२ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी ने मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर रही दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आप की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, भूमिहीन कैंप के बाद अब दिल्ली सरकार की नजर नंगली डेयरी की झुग्गियों पर है। भाजपा की एमसीडी ने झुग्गियों में नोटिस चस्पा कर दिया है और चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन में कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए, तो झुग्गियों पर बुलडोजर चलेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने इन झुग्गियों में रात बिताई थी और झुग्गी वालों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का कार्ड दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी इन गरीबों के साथ खड़ी है। हम झुग्गियों को बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे।

आतिशी ने यह भी कहा कि चुनाव के पहले भाजपा के नेताओं ने दिल्ली की विभिन्न झुग्गियों में प्रवास किया और झुग्गीवालों के साथ समय बिताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार यह वादा किया था कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, लेकिन चुनाव के बाद नई सरकार ने गरीबों के मकान तोड़ने में जुट गई।

आतिशी ने आगे कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, वजीरपुर और भूमिहीन कैंप की झुग्गियों को तोड़ने के बाद अब भाजपा की सरकार नंगली डेयरी के जेजे कैंप को तोड़ने की तैयारी कर रही है। झुग्गीवालों को यह बताया गया है कि वे अतिक्रमण कर रहे हैं और यदि पांच दिन में कागजात नहीं जमा किए, तो झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा नहीं निभाने वाली है, बल्कि यह तय कर लिया गया है कि जहां झुग्गी है, वहां मैदान बना दिए जाएंगे। इसलिए दिल्ली में एक-एक कर सभी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है।

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के गरीबों के साथ खड़ी है। नंगली डेयरी जेजे क्लस्टर के निवासियों के साथ भी खड़ी है। यदि कोर्ट, एमसीडी, दिल्ली विधानसभा या सड़कों पर लड़ने की आवश्यकता पड़ी, तो आम आदमी पार्टी लड़ेगी और दिल्ली सरकार को इन झुग्गियों को तोड़ने नहीं देगी।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली सरकार झुग्गियों को क्यों तोड़ रही है?
दिल्ली सरकार का कहना है कि झुग्गियां अवैध अतिक्रमण हैं और इन्हें तोड़ने की योजना बनाई गई है।
आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर क्या कर रही है?
आम आदमी पार्टी ने गरीबों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है और विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।