क्या दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया?
सारांश
Key Takeaways
- इंदिरापुरम डकैती में सुहैब की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है।
- गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से मेड इन यूएसए पिस्तौल बरामद हुई।
- दिल्ली में विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।
- पुलिस ने सघन कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
- गैंगस्टर विकास बग्गा की गिरफ्तारी भी हाल की एक सफलता है।
नई दिल्ली, 1 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की मध्य जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम डकैती मामले में वांछित कुख्यात लुटेरे सुहैब उर्फ गाजी उर्फ सुहैल (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक ‘मेड इन यूएसए’ पिस्तौल बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान, सुहैब ने बताया कि उसने इस बरामद हथियार से कुछ महीने पहले इंदिरापुरम में हुई डकैती में अपने साथियों समीर, अफजल और मनीष के साथ भाग लिया था।
यह पिस्तौल उसके साथी अफजल ने मेरठ से 5,000 रुपए में खरीदी थी। डकैती के बाद वह फरार था और हाल ही में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आया था।
आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों चांदनी महल, कमला मार्केट, प्रसाद नगर, करोल बाग, दरियागंज, नबी करीम और सदर बाजार में लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी न केवल इंदिरापुरम डकैती मामले में महत्वपूर्ण प्रगति है, बल्कि दिल्ली में सक्रिय लुटेरों के नेटवर्क पर भी एक बड़ा प्रहार है। पुलिस ने कहा कि राजधानी को अपराधमुक्त बनाने के लिए इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से एक अत्याधुनिक ‘मेड इन यूएसए’ पिस्तौल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो थाना सदर बाजार से चोरी हुई थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मेड इन यूएसए पिस्तौल कहाँ से मिली थी।
इसी क्रम में हाल ही में दिल्ली के द्वारका की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंगस्टर अनिल छिपी गैंग के मोस्ट वांटेड गुर्गे विकास बग्गा को गिरफ्तार किया था।
विकास बग्गा लंबे समय से दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह द्वारका इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था। इसी सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था।
उस पर कई गंभीर अपराधों जैसे लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से विकास की तलाश की जा रही थी और वह लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था।