क्या दिल्ली में घर से 5.63 लाख रुपए की चोरी में मेड गिरफ्तार हुई?
सारांश
Key Takeaways
- पुलिस ने एक युवती को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।
- बरामद की गई राशि 2,66,600 रुपए है।
- पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई।
- लक्ष्मी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
नई दिल्ली, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली के पंजाबी बाग क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो घर में 5 लाख से अधिक की चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2,66,600 रुपए की नकद राशि बरामद की है। शेष राशि के संबंध में पूछताछ चल रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को 15 जनवरी को पंजाबी बाग में चोरी की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शिकायतकर्ता का बयान लिया और अगले दिन एफआईआर दर्ज की।
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई, जिसमें एचसी मुकेश शामिल थे। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर संजय दहिया ने किया, और एसीपी पंजाबी बाग शिवम तथा डीसीपी वेस्ट जिला दराडे शरद भास्कर की देखरेख में यह अभियान संपन्न हुआ।
जांच में टीम ने 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और स्थानीय तथा फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी लक्ष्मी (18) को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया, जो पेशे से मेड है। उसने शिकायतकर्ता के घर से कुल 5,63,000 रुपए की चोरी की थी, जिसमें से 2,66,600 रुपए आरोपी के कब्जे से बरामद हुए। बरामद संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत सीज कर दिया गया है। लक्ष्मी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही, युवती से पूछताछ की जा रही है कि क्या उसके साथ इस वारदात में कोई और शामिल था।