क्या भाजपा सरकार शालीमार बाग और रोहताश नगर की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने वाली है?

सारांश
Key Takeaways
- भाजपा सरकार की योजना से झुग्गीवासियों में डर है।
- आतिशी ने वादों का उल्लंघन बताया।
- झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
नई दिल्ली, २५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर अब शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलने वाला है। इन झुग्गियों को खाली करने हेतु नोटिस चिपका दिए गए हैं, जिससे वहां रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं।
आतिशी ने आगे कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि दिल्ली में रहने वाले हर झुग्गीवाले को मकान मिलेगा। उन्होंने कहा था कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का मूलमंत्र दिया जाएगा। लेकिन, भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह भाजपा की सच्चाई है कि वह गरीबों को झुग्गियों के स्थान पर मैदान बनाने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले हैं। अब शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में नोटिस लगाया गया है कि १५ दिन में झुग्गियों पर बुलडोजर चलेगा। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा है, जो बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी।
आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग १९९० के दशक से रह रहे हैं और उन्हें तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड प्रदान किए थे। यहां लोग ३५ साल से रह रहे हैं, परंतु भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने को तत्पर है। इसी तरह, शहादरा की जीटी रोड पर लाल बाग की झुग्गियों में भी ३१ जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस दिया गया है।
इस दौरान, आप नेता और शालीमार बाग की पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने बताया कि गुरुवार को इंदिरा कैंप में अचानक अफरा-तफरी मच गई। एक नोटिस चिपकाई गई, जिसमें लिखा था कि १५ दिन में मकान खाली कर लें। लोग दहशत में थे और समझ नहीं पा रहे थे कि १५ दिन में क्या करें।