क्या स्पेशल स्टाफ टीम ने शराब तस्कर को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की?

Click to start listening
क्या स्पेशल स्टाफ टीम ने शराब तस्कर को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की?

सारांश

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें स्पेशल स्टाफ टीम ने 1550 क्वार्टर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह अभियान संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

Key Takeaways

  • गणतंत्र दिवस से पहले अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान।
  • स्पेशल स्टाफ टीम ने 1550 क्वार्टर शराब जब्त की।
  • आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई।
  • तस्कर ने पहले भी कई बार शराब की सप्लाई की थी।
  • पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

नई दिल्ली, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गणतंत्र दिवस से पूर्व अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पश्चिम दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने 31 कार्टन अवैध शराब जब्त की, जिसमें कुल 1550 क्वार्टर शराब शामिल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार शाम हरियाणा की नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी केशवपुरम रिंग रोड से जेजे कॉलोनी, ख्याला की तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है। इसके बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक सफेद रंग की हुंडई आई-20 (हरियाणा नंबर) आती हुई दिखाई दी।

स्पेशल टीम ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। थोड़े पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सुनील (27) निवासी गाँव चुलियाना, पोस्ट ऑफिस सम्पला, जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई। कार की तलाशी में 23 कार्टन “संतरा” देसी शराब (प्रत्येक कार्टन में 50 क्वार्टर) और 8 कार्टन “रेस-7” विदेशी शराब (प्रत्येक में 50 क्वार्टर) बरामद हुई। शराब की यह खेप सोनीपत, हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने शराब के साथ-साथ इस्तेमाल की गई हुंडई आई-20 कार को भी जब्त कर लिया।

पूछताछ में सुनील ने कबूल किया कि वह सोनीपत निवासी देवा नामक व्यक्ति के इशारे पर दिल्ली के विभिन्न शराब तस्करों को अवैध शराब सप्लाई करता था। उसने पहले भी 10-12 बार इसी तरह दिल्ली में शराब पहुंचाई थी और पकड़े जाने से बचने के लिए ज्यादातर सुबह के समय का चुनाव करता था। शराब और वाहन दोनों देवा ने ही उपलब्ध कराए थे।

उसने आगे बताया कि सुनील तय जगहों पर खेप छोड़ता था, जहाँ से स्थानीय तस्कर स्टॉक ले जाते थे। आरोपी का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन सत्यापन जारी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना ख्याला में धारा 33/38/58 दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर राजेश मौर्या के नेतृत्व में एसआई मनीष, एएसआई ऋषि, एएसआई उमेश, हेड कांस्टेबल दिनेश, दीपक और कांस्टेबल दिनेश की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।

पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर संगठित अपराध और अवैध शराब तस्करी पर काबू पाने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इनके साथ के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Point of View

यह कहना है कि दिल्ली पुलिस का यह अभियान अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्रवाई न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करती है बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना भी पैदा करती है।
NationPress
08/01/2026

Frequently Asked Questions

दिल्ली पुलिस ने कितनी मात्रा में शराब जब्त की?
दिल्ली पुलिस ने 1550 क्वार्टर शराब जब्त की है।
क्या आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है?
आरोपी का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
तस्कर को किसने जानकारी दी थी?
तस्कर की गतिविधियों की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी थी।
दिल्ली पुलिस का अगला कदम क्या होगा?
दिल्ली पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर रही है।
क्या अवैध शराब तस्करी पर और कार्रवाई की जाएगी?
हाँ, पुलिस ऐसे अभियानों को जारी रखने की योजना बना रही है।
Nation Press