क्या धर्मेंद्र के जाने से सन्नाटा नहीं छा गया?
सारांश
Key Takeaways
- धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के एक महान अभिनेता थे।
- उनका संवाद हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगा।
- प्रशंसकों और सितारों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली, २५ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। “तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है,” यह संवाद महान अभिनेता धर्मेंद्र देओल का है जो हमेशा उनके प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेगा।
धर्मेंद्र, जो इस संसार से विदा हो चुके हैं, उनके प्रति लोगों का प्रेम और श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला निरंतर जारी है। अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राम चरण जैसे दिग्गजों ने धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि दी है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया है, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है। धरम जी महानता का प्रतीक थे, जिन्हें उनके विशाल हृदय और सादगी के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “वे अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे। उनके जाने से हमारे आसपास की हवा हल्की पड़ गई है। ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भी भर नहीं सकेगा। ढेरों प्रार्थनाएं।”
दूसरी ओर, साउथ सुपरस्टार राम चरण ने लिखा, “महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ।” उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की तस्वीर को बदल दिया।
राजनीतिज्ञ और अभिनेता कमल हासन ने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र धर्मेंद्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे दयालु व्यक्तित्वों में से एक को खो दिया है।”
धर्मेंद्र ने ८९ साल की उम्र में २४ नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा है।