क्या 'सोने की चम्मच' लेकर पैदा होने वाले ‘जेन जी’ की बात ना करें : धर्मेंद्र प्रधान?
सारांश
Key Takeaways
- धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर कटाक्ष
- ‘जेन जी आंदोलन’ की तुलना को गलत बताया गया
- बिहार में रोजगार को लेकर सरकार गंभीर है
- कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति पर चिंता का इजहार
- विकास की गति को तेज करने का आश्वासन
नई दिल्ली, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में हुए ‘जेन जी आंदोलन’ को भारत की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर गलत तुलना कर रहे हैं, जो उचित नहीं है।
समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेताओं के लिए यह उचित होगा कि वे जेन जी के बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी न करें। साथ ही, यह समझना आवश्यक है कि भारत में ‘भारत मॉडल’ चलता है, ना कि ‘नेपाल मॉडल’। यह भारत है, ना कि नेपाल।
उन्होंने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी जेन जी को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें, तो बेहतर रहेगा। सबसे पहले उनके लिए बेहतर रहेगा कि वे अपनी पार्टी की दुर्गति पर ध्यान दें। उनकी पार्टी की हालत लगातार पस्त होती जा रही है। कांग्रेस को पिछले कई चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि इसके विपरीत राहुल गांधी जेन जी मॉडल को भारत में लागू करने की बात कर रहे हैं।"
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसे लोगों को जेन जी के बारे में कहने का कोई हक नहीं है, जो लोग सिर्फ परिवारवादी राजनीति के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने अपने परिवार के अलावा और किसी को प्राथमिकता नहीं दी। इन लोगों की पूरी राजनीति सिर्फ परिवार पर ही केंद्रित है। कुल मिलाकर, मैं इन लोगों को यही सलाह दूंगा कि ये जेन आंदोलन पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
साथ ही, उन्होंने जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम उस दल के साथ जाना पसंद करेंगे, जो बिहार में विकास और रोजगार की बात करेगा और लोगों के हितों को तवज्जो देते हुए जनकल्याणकारी कदम उठाएगा। इस पर प्रधान ने प्रत्यक्ष टिप्पणी करने से स्पष्ट इनकार कर दिया और कहा कि हमें केवल लोगों का आशीर्वाद चाहिए। हम केवल लोगों का विकास चाहते हैं, प्रदेश में विकास की गति तेज होते हुए देखना चाहते हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि बिहार में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा है और इस दिशा में हमारी सरकार ने अब तक कई कदम उठाए हैं, आगे भी उठाते रहेंगे। एनडीए की सरकार बिहार में रोजगार को लेकर काफी गंभीर है। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि बिहार में पिछले दो दशकों में विकास से संबंधित कई कदम उठाए गए हैं, और जाहिर है कि रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में कई जगहों पर विकास कार्य देखे जा सकते हैं। पटना की बदलती तस्वीर हम देख सकते हैं। आने वाले दिनों में हम इस दिशा में और भी कदम उठाएंगे और इसका फायदा प्रदेश की जनता को होगा। हम विकास करने वाले लोग हैं और बिहार में विकास से संबंधित काम इसी तरह से होते रहेंगे।