क्या धर्मशाला में शहीद मेजर थापा स्मृति द्वार का शिलान्यास होगा? विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर साधा निशाना

Click to start listening
क्या धर्मशाला में शहीद मेजर थापा स्मृति द्वार का शिलान्यास होगा? विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर साधा निशाना

सारांश

धर्मशाला में विधायक सुधीर शर्मा ने मेजर अभिजय थापा की याद में स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। क्या यह स्मृति द्वार सच में मेजर थापा की वीरता को अमर रख पाएगा? जानें इस कार्यक्रम की खास बातें।

Key Takeaways

  • स्मृति द्वार की स्थापना मेजर थापा के बलिदान को सम्मानित करती है।
  • कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
  • विधायक ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
  • स्थानीय लोगों ने इस कदम को सच्ची श्रद्धांजलि माना।

धर्मशाला, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सोमवार को देशभक्ति और शौर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब विधायक सुधीर शर्मा ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर सपूत मेजर अभिजय थापा की याद में खनियारा रोड पर बनने वाले स्मृति द्वार का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह कार्य काफी समय से लंबित था, लेकिन आज इस पुण्य कार्य को पंख देने की दिशा में पहला कदम उठाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्मृति द्वार जल्द ही तैयार होकर मेजर थापा के अदम्य साहस और बलिदान की अमर गाथा को हमेशा जीवित रखेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि सामने से आने वाले हमले का जवाब देना जरूरी होता है, मगर हमेशा मर्यादा का ध्यान रखा जाता है और वे पलटवार भी सामने वाले के पद और गरिमा का सम्मान करते हुए करते हैं।

उन्होंने तंज किया कि मुख्यमंत्री को रात में बुरे सपने आते हैं और उन सपनों में वे स्वयं ही दिखाई देते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री ठंडा पानी पी-पीकर सोते समय भी उन्हें याद करते होंगे।

सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि स्थिति ऐसी हो चुकी है कि आज कोई भी आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा नहीं करना चाहता, बल्कि लोग मौके पर जाकर सीधे प्रभावितों को मदद पहुंचा रहे हैं।

कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अपने नेताओं को खुश करने के लिए कुछ भी बोलते हैं, लेकिन उन्हें अपने कार्यों के लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। जब चुनाव में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने अपना शपथपत्र आयोग को सौंपा था, तो उसमें संपत्ति से जुड़े बेमेल विवरण थे, जिन पर उन्होंने कभी सवाल नहीं उठाए, लेकिन आज अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मेजर अभिजय थापा की वीरता को नमन करते हुए विधायक के कदम को अमर शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया और उम्मीद जताई कि यह स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा।

Point of View

जो न केवल मेजर थापा की शहादत को सम्मानित करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हमारे नेताओं का ध्यान अपनी जिम्मेदारियों पर है। हमें इस प्रकार के कार्यों को सराहना चाहिए, जो देश की विरासत और शहीदों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देते हैं।
NationPress
11/08/2025

Frequently Asked Questions

स्मृति द्वार का उद्देश्य क्या है?
स्मृति द्वार का उद्देश्य मेजर अभिजय थापा की शहादत को याद करना और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देना है।
विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर क्या आरोप लगाए?
विधायक ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग राहत कोष में राशि जमा नहीं करना चाहते।
मेजर थापा का बलिदान किस प्रकार की प्रेरणा देता है?
मेजर थापा का बलिदान हमें अपने देश के प्रति निष्ठा और साहस की प्रेरणा देता है।