क्या केजरीवाल 'डॉग काउंटिंग' पर झूठे बयान देकर बच सकते हैं? आशीष सूद ने मांगी माफी

Click to start listening
क्या केजरीवाल 'डॉग काउंटिंग' पर झूठे बयान देकर बच सकते हैं? आशीष सूद ने मांगी माफी

सारांश

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल पर कुत्तों की गिनती के विवाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या केजरीवाल इस मुद्दे पर सच बोलने से भाग सकते हैं? जानिए पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • आशीष सूद ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • कुत्तों की गिनती विवाद को लेकर आप ने गलत बयानबाजी की।
  • केजरीवाल को माफी मांगने की मांग की गई है।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की है। 'डॉग काउंटिंग' अर्थात् कुत्तों की गिनती को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि आप ने जानबूझकर गलत बयानबाजी की और जब सच्चाई उजागर हुई तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी जुबान बंद कर ली।

मंत्री आशीष सूद ने कहा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पत्रकारों की उपस्थिति में संबंधित सर्कुलर को पढ़कर स्पष्ट रूप से समझाया था कि उसमें क्या लिखा है। उसमें कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को कुत्तों की गिनती के कार्य में लगाया है।

आशीष सूद ने चुनौती दी थी कि यदि सर्कुलर में कहीं भी ऐसा लिखा दिखा दिया जाए, तो वे स्वयं माफी मांगने को तैयार हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कोई उल्लेख नहीं है, तो फिर अरविंद केजरीवाल को देश और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री ने आरोप लगाया कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 'कुत्तों की गिनती' वाले मुद्दे पर बात करना ही बंद कर दिया, क्योंकि उनके पास इसे साबित करने के लिए कोई तथ्य नहीं थे।

आशीष सूद ने कहा कि सरकार अरविंद केजरीवाल के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी। केजरीवाल झूठे बयान देते हैं और फिर उनसे बचने की कोशिश करते हैं, जो लोकतंत्र और जिम्मेदार राजनीति के लिए ठीक नहीं है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार रात हुई नारेबाजी को लेकर भी आशीष सूद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं खारिज होने के बाद जेएनयू में जो नारे लगाए गए, वे बेहद निंदनीय हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ की गई व्यक्तिगत और हिंसक टिप्पणियां किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जा सकतीं।

Point of View

मेरा मानना है कि इस विवाद में सच्चाई को सामने लाना आवश्यक है। जनता को सही जानकारी मिलनी चाहिए ताकि वे अपने नेताओं के प्रति जागरूक रहें।
NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

क्या आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल से माफी मांगी है?
नहीं, आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है।
डॉग काउंटिंग विवाद क्या है?
डॉग काउंटिंग विवाद में दिल्ली सरकार के शिक्षकों को कुत्तों की गिनती के लिए लगाने के आरोप लगाए गए थे।
Nation Press