क्या महाराष्ट्र में हाई प्रोफाइल लड़कियों को जाल में फंसाकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार हुआ?

Click to start listening
क्या महाराष्ट्र में हाई प्रोफाइल लड़कियों को जाल में फंसाकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार हुआ?

सारांश

डोंबिवली में एक युवक, जो खुद को 'रील स्टार' बताता था, ने कई उच्च शिक्षित युवतियों को ठगी का शिकार बनाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस उसके ठगी के तरीके और अन्य पीड़ितों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। यह मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है।

Key Takeaways

  • सोशल मीडिया पर खुद को 'रील स्टार' बताकर ठगी करने वालों से सावधान रहें।
  • महिलाओं को ठगी का शिकार बनने से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
  • पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई महत्वपूर्ण है।
  • व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय विशेष ध्यान दें।
  • ठगी के मामलों में कानूनी सहायता प्राप्त करें।

डोंबिवली, १६ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सोशल मीडिया पर खुद को ‘रील स्टार’ बताने वाले युवक शैलेश रामुगड़े का एक बड़ा कारनामा उजागर हुआ है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बड़ी कंपनियों में कार्यरत उच्च शिक्षित युवतियों से संपर्क करता था और उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर किसी न किसी बहाने से पैसे और गहने ऐंठता था।

विष्णुनगर पुलिस ने आरोपी से ३७ लाख रुपए के गहने, लगभग १ करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू और चार आईफोन जब्त किए हैं।

यह मामला तब सामने आया जब डोंबिवली के एक हाई प्रोफाइल परिवार की युवती के महंगे गहने अचानक गायब हो गए। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने ये गहने अपने प्रेमी शैलेश रामुगड़े को दिए थे। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

शैलेश पर एक मशहूर रील स्टार और दो वेब सीरीज में काम कर चुके अभिनेता बनकर कई युवतियों से ठगी करने का आरोप है। इससे पहले ठाणे के कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दो महिलाओं से ठगी के मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम चोपड़े और पुलिस निरीक्षक गहिनीनाथ सरजेराव गमे को जांच के दौरान पता चला कि शैलेश ने डोंबिवली में कई युवतियों को इसी तरह ठगा है। उसे ठाणे के हीरानंदानी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से गहने, एक बीएमडब्ल्यू कार और आईफोन बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि शैलेश इंस्टाग्राम के जरिए युवतियों से संपर्क करता था, प्यार का नाटक करता और बहाने बनाकर पैसे और गहने लेता और फिर उन्हें छोड़ देता। ठगी के शिकारों में उच्च शिक्षित और आईटी क्षेत्र में कार्यरत उच्च पदस्थ युवतियां शामिल हैं। सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे ने बताया कि इस मामले में और भी शिकायतें मिलने की संभावना है।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में उसकी ठगी का शिकार हुईं, कुछ और युवतियों के भी नाम सामने आ सकते हैं।

Point of View

NationPress
16/11/2025

Frequently Asked Questions

इस युवक ने किस तरह से युवतियों को ठगा?
युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर और प्रेम का नाटक करके युवतियों से पैसे और गहने ऐंठे।
पुलिस ने युवक से क्या सामान बरामद किया?
पुलिस ने युवक के पास से ३७ लाख रुपए के गहने, १ करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू और चार आईफोन बरामद किए।
क्या पुलिस को और शिकायतें मिली हैं?
जी हां, पुलिस को अन्य युवतियों के ठगी का शिकार होने की संभावनाएं हैं।
Nation Press