क्या दिल्ली: द्वारका में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुआ?

Click to start listening
क्या दिल्ली: द्वारका में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुआ?

सारांश

दिल्ली के द्वारका में स्पेशल टीम ने हरियाणा से आ रही 2850 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह मामला न केवल तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करता है बल्कि समाज में नशे की समस्या की गंभीरता को भी उजागर करता है।

Key Takeaways

  • द्वारका में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
  • पुलिस ने 2850 क्वार्टर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
  • तस्कर बेरोजगारी के कारण अवैध धंधे में शामिल था।
  • पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया।

नई दिल्ली, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली के द्वारका क्षेत्र की विशेष टीम ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही 2850 क्वार्टर (57 पेटी) शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान रौनक (पुत्र युद्धवीर सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त होंडा सीआरवी कार भी जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रौनक हरियाणा में बिक्री के लिए आरक्षित शराब को दिल्ली में अवैध रूप से सप्लाई कर रहा था। उसे 14 अगस्त को द्वारका जिले के नजफगढ़-ककरोला रोड स्थित गंदा नाला इलाके में पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना नजफगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है, जो दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत दर्ज की गई है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देशन में किया गया। स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक होंडा सीआरवी कार में हरियाणा से दिल्ली शराब की तस्करी की जा रही है। इसके पश्चात इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल विजेंद्र, एचसी जगदीश चंद, एचसी आदेश कुमार, डीवीआर/एचसी अजय कुमार, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रवि शामिल थे। टीम ने एसीपी ऑप्स रामअवतार की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पूछताछ में रौनक ने बताया कि वह बेरोजगार है और जल्दी पैसे कमाने की चाह में यह अवैध धंधा कर रहा था। वह पहले से नशे का आदी भी है और लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस नेटवर्क के जरिए शराब की आपूर्ति कर रहा था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। बरामदगी में 57 पेटी (2850 क्वार्टर) हरियाणा में बिक्री हेतु अवैध शराब और एक होंडा सीआरवी कार शामिल हैं।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
दिल्ली में शराब तस्करी के मामले बढ़ने के पीछे बेरोजगारी और जल्दी पैसे कमाने की चाह मुख्य कारण हैं।
पुलिस ने कितनी शराब जब्त की?
पुलिस ने 2850 क्वार्टर (57 पेटी) अवैध शराब जब्त की।
अपराधी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?
अपराधी के खिलाफ थाना नजफगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है।