क्या बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है? पश्चिम चंपारण में बोले तेजस्वी यादव

Click to start listening
क्या बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है? पश्चिम चंपारण में बोले तेजस्वी यादव

सारांश

तेजस्वी यादव ने बिहार के पश्चिम चंपारण में जनसभा के दौरान महागठबंधन के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। क्या बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है?

Key Takeaways

  • बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है।
  • महागठबंधन के लिए जनसमर्थन आवश्यक है।
  • सरकारी नौकरी का वादा हर परिवार को।
  • किसानों के लिए मुफ्त बिजली।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में वृद्धि।

बेतिया, 5 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रामनगर और पश्चिम चंपारण में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा।

तेजस्वी यादव ने रामनगर की रैली में कहा, "उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। पूरी केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक 37 साल के युवक के पीछे लगी है। मेरे एक हेलीकॉप्टर के मुकाबले उन्होंने 30 हेलीकॉप्टर भेज दिए हैं।"

तेजस्वी ने कहा कि रामनगर के लोग महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता अपने भविष्य का फैसला करने जा रही है और अब समय परिवर्तन का है।

बेतिया में आयोजित दूसरी विशाल रैली में तेजस्वी यादव ने जनता के सामने महागठबंधन की प्राथमिकताओं और सरकार बनने पर किए जाने वाले फैसलों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और बिहार को नई दिशा देने का समय आ चुका है।

तेजस्वी ने भीड़ से सवाल किया, "क्या आप बदलाव लाने, सरकार हटाने और नया बिहार बनाने के लिए तैयार हैं?"

उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि कृषि लागत कम हो और किसान परिवार मजबूत हों।

तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ा वादा किया और कहा कि सभी पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रति माह की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है।

बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। जिन जिलों में पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहां चुनाव प्रचार थम गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार जारी है, जिसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

Point of View

यह स्पष्ट है कि बिहार में आम जनता में बदलाव की इच्छा है। तेजस्वी यादव की रैलियों में भीड़ और उनके द्वारा किए गए वादे इस बात का संकेत हैं कि जनता अब नई दिशा चाहती है। यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
NationPress
05/11/2025

Frequently Asked Questions

तेजस्वी यादव ने किस विषय पर जनसभा की?
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के लिए जनसमर्थन मांगा और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
बिहार में चुनाव कब हो रहे हैं?
बिहार में पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी।
तेजस्वी यादव ने क्या वादे किए?
उन्होंने हर परिवार को सरकारी नौकरी देने और किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया।